(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ड्रग्स केस: रणवीर सिंह के साथ मुंबई स्थित घर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, 26 सितंबर को NCB करेगी पूछताछ
ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा समन जारी होने के बाद दीपिका पादुकोण गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं. दीपिका के साथ पति रणवीर सिंह भी थे.
मुंबई: बॉलीवुड ड्रग्स केस में एनसीबी की जांच का सामना करने मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गोवा से मुंबई स्थित घर पहुंची गई हैं. उनके साथ पति रणवीर सिंह भी मौजूद रहे. दीपिका चार्टेड प्लेन से मुंबई आईं. बता दें कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स को समन भेजा है.
दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने 25 सितंबर को पेश होने का नोटिस भेजा था. अब खबर है कि दीपिका एनसीबी के सामने 26 सितंबर को पेश होंगी. रकुल प्रीत सिंह कल एनसीबी के सामने पेश होंगी. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश होंगी.
देखें एयरपोर्ट पर रणबीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण का यह वीडियो
#WATCH Deepika Padukone along with Ranveer Singh arrives at Goa Airport, Panaji
According to NCB, Padukone has submitted to join the investigation on 26th September, in connection with a drug case related to Sushant Singh Rajput death pic.twitter.com/wN8bOcYn6s — ANI (@ANI) September 24, 2020
घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
दीपिका के मुंबई पहुंचने से पहले उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि दादर थाने की एक टीम को ऐहतियाती तौर पर प्रभादेवी में 'ब्योमोंडे टावर्स' के बाहर तैनात किया गया है, जहां 34 वर्षीय पादुकोण का अपार्टमेंट है.
अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिये सम्मन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण का हवाला देते हुए पेशी के लिये समय मांगा है. वह शुक्रवार को पेश नहीं हो सकेंगी.
एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि प्रकाश की वाट्सऐप चैट में वह बातचीत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने ड्रग्स को लेकर 'डी' नामक किसी व्यक्ति से बातचीत की थी. केन्द्रीय एजेंसी पता लगा रही है कि वह व्यक्ति कौन था.
ABP News ने रकुल प्रीत से पूछा क्या आपने ड्रग्स लिया? पढ़ें- अभिनेत्री ने क्या जवाब दिया?