Academy Museum Gala: दीपिका पादुकोण इंडियन एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया. वहीं, कई बार एक्ट्रेस देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. एक बार दीपिका ने देश को फर्क करने का मौका दिया है. 


दीपिका पादुकोण ने इस साल की शुरुआत में ऑस्कर में इंडियन गाने को प्रेजेंट करने के लिए मंच पर कदम रखते हुए इतिहास रचा था, वहीं अब साल 2023 के खत्म होते होते उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया हैं जो कि अब तक की सबसे बड़ी और खास उपलब्धि बन गई है।


इस बड़े मंच पर पहुंची दीपिका पादुकोण
दरअसल, दीपिका ने बीते दिन 2023 अकादमी म्यूजियम गाला’ (2023 Academy Museum Gala) इवेंट हिस्सा लिया, जिसके बाद दीपिका इस इवेंट में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. इस दौरान वे ब्लू गाउन में पहुंची, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि, साल की शुरुआत में ऑस्कर और अब ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे बड़े मंच पर जाकर एक्ट्रेस ने देश का नाम रौशन किया है. एकेडमी म्यूजियम गाला ऑस्कर के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंच है जो एक ही बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है।



दीपिका ने ये अचीवमेंट्स भी की अपने नाम 
सिर्फ यहीं नहीं, दीपिका की इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान ने दुनिया भर में 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने टाइन मैगजीन के कवर पर भी अपनी जगह बनाई थीं. एक्ट्रेस की इस उपल्बिध पर उनके फैंस काफी खुश हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, पठान में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ नजर आईं थी. वहीं, अब वो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें: Housefull 5 Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 पोस्टपोन, मेकर्स ने अनाउंस की नई रिलीज डेट