Deepika Padukone At Jay Shetty Show: हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने स्टारडम के लिए काफी जानी जाती हैं. कमाल की एक्टिंग और ब्यूटी को लेकर दीपिका पादुकोण काफी फेमस हैं. हाल ही में दीपिका को फैमिली के साथ मशहूर लेखक जय शेट्टी के बेंगलुरु में हुए लव रूल टूर शो में स्पॉट किया गया है. जहां दीपिका को देख फैंस क्रेजी नजर आए. इस पर एक्ट्रेस ने भी फैंस की ओर फ्लाइंग किस का इशारा किया.
दीपिका को देख क्रेजी हुए फैंस
दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा. जब भी दीपिका पादुकोण कहीं स्पॉट होती हैं, तो उनके चाहने वालें भी वहां मौजूद रहते हैं. रविवार को बेंगलरू में जय शेट्टी का इस खास शो का आजोजन हुआ है. अपने होम टाउन में इस स्पेशल शो को देखने दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचीं. इस दौरान दीपिका के साथ उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी नजर आईं.
इस मौके के कई वीडियो फोटो को दीपिका के एक फैन पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि जय शेट्टी के इस शो में जैसे ही दीपिका पादुकोण ने एंट्री ली तो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखकर फैंस क्रेजी हो गए और जोर-जोर से दीपिका के नाम का शोर मचाने लगे. फैंस की ओर से मिले इस शानदार वेलकम ने दीपिका का दिल जीत लिया और एक्ट्रेस से अपने चाहने वालों की तरफ फ्लाइंग किस कर उनको थैंक्यू बोला. फैंस को दीपिका का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
इस साल की शुरुआत में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम संग पठान (Pathaan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. इसके बाद दीपिका पादुकोण एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर (Fighter) में नजर आएंगी. इतना ही नहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास संग दीपिका फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब