नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बेहद शानदार फेज में हैं. हर दिन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही हैं. दीपिका पादुकोण को 2018 का सबसे ज्यादा महंगा स्टार (मोस्ट वैल्युएबल सेलेब ऑफ 2018) करार दिया गया है. सेलिब्रिटी ब्रैंड वैल्यूशन रिपोर्ट Duff & Phelps ने हाल ही में सेलेब्रिटी ब्रांड लिस्ट की एनुअल सूची जारी की है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण 100 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं, यानि कि उनकी साल 2018 की कुल कमाई 100 मिलियन डॉलर रही.
वहीं पहले नंबर की बात करें तो पहले नंबर पर क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हैं. उनकी साल 2018 की कुल कमाई 100 मिलियन डॉलर रही. 2018 में विराट कोहली की ब्रांड वेल्यू 1200 करोड़ रुपए रही. इस लिस्ट में विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद जिस सेलिब्रिटी का नाम है वह दीपिका पादुकोण हैं.
2018 जनवरी में दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हुई थी इसके बाद सालभर उनकी कोई फिल्म नहीं आई लेकिन अभिनेत्री ने काफी सारे ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं जिसके बाद उनकी कमाई में जबरदस्त का उछाल आया है. दीपिका इस समय एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ना सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट बल्कि, फैशन, हेल्थ, फूड और टेक जैसी कई फील्ड में प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर हैं. यहां देखिए इस रैंक वाइज इस लिस्ट में शामिल दस सेलिब्रिटीज-
2018 रैंक सेलेब का नाम कमाई 2017 रैंक
1. विराट कोहली 107.9 1
2. दीपिका पादुकोण 102.5 3
3. अक्षय कुमार 67.3 4
4. रणवीर सिंह 63.0 5
5. शाहरुख खान 60.7 2
6. सलमान खान 55.8 6
7. अमिताभ बच्चन 41.2 8
8. आलिया भट्ट 36.5 9
9. वरुण धवन 31.6 10
10. ऋतिक रोशन 31.0 7
बता दें कि दीपिका के लिए साल 2018 उनके लिए कई मायनों में खास रहा है. एक तरफ साल 2018 के शुरुआत में आई उनकी फिल्म पद्मावत ने सफलता का इतिहास कायम कर दिया वहीं साल का अंत भी उनके लिए बेहद ही शानदार रहा. अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह से शादी के बाद साल 2018 का अंत भी उनके लिए काफी बेहतर रहा.