रणवीर सिंह के लिए शेफ बनीं दीपिका पादुकोण, जानिए आलिया ने किसके लिए बनाई ये खास डिश
हर दिन सितारे घर का काम करते दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स घर पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. ऐसे में हर दिन सितारे घर का काम करते दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के लिए मास्टरशेफ बनीं और उनके लिए लजीज पकवान बनाए. रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टारोज में कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दीपिका एप्रॉन पहनी नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramSeason 1:Episode 8 COOK.EAT.SLEEP.REPEAT. Productivity in the time of COVID-19!????
उन्होंने यह भी साझा किया कि अभिनेत्री ने थाई सलाद और टॉम यम सूप जैसे और भी कई पकवान बनाए. एक तस्वीर में रणवीर ने लिखा, "पति परमेश्वर के लिए अपने हाथों से खाना बनाने वाली क्यूटी मेरी दीपू..तुम्हें खूब सारा प्यार."
सबसे आखिरी तस्वीर में रणवीर कुछ मीठे का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दीपू तुम मेरा सच्चा प्यार हो." दीपिका और रणवीर अकसर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन के बीच क्रिएटिव राइटिंग के गुण सीखने के साथ ही कुकिंग में भी खूब हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने शनिवार को अनाज रहित पेलियो बनाना ब्रेड बेक किया. सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि उकी बहन शाहीन ने भी चॉकलेट केक बेक किया.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर ब्रेड और केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की. शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने अनाज रहित पेलियो बनान केक बनाया."
आलिया के पोस्ट पर जैकलीन फर्नाडिज ने कमेंट किया, "यम." आलिया और शाहीन की मां ने कमेंट किया, "अभी भी अपने हिस्से का इंतजार कर रही हूं." अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने तो रेसिपी भी पूछ डाली.