एक्सप्लोरर
Advertisement
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में शामिल हुईं दीपिका, MS धोनी को भी छोड़ा पीछे
देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में दीपिका पादुकोण अपनी जगह मिली है. दीपिका पादुकोण 112 करोड़ की कमाई के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
साल 2018 दीपिका पादुकोण के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा है. फिर चाहे बात उनकी प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर पर्सनल लाइफ की. ये साल दीपिका के लिए कई खुशियों भरे लम्हे लेकर आया है. जहां एक तरफ तमाम विरोधों के बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया तो वहीं, रणवीर सिंह संग अपने 6 साल पुराने रिश्ते को शादी में बदल दिया.
अब ये साल जाते-जाते दीपिका को एक और खुशी की वजह देकर जा रहा है. हाल ही में फोर्ब्स इंडिया ने 2018 की सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर शायद हैरानी हो कि अब तक के इतिहास में किसी भी महिला को टॉप 5 में जगह नहीं मिली थी और इस साल दीपिका पादुकोण ने इस लिस्ट में एंट्री पाई है.
आप नीचे दी गई फोर्ब्स की लिस्ट में देख सकते हैं कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को 4 स्थान मिला है. इस लिस्ट में 253.25 करोड़ की कमाई के साथ सलमान खान पहले पायदान पर बने हुए हैं. वहीं , भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. विराट की कमाई 228.09 करोड़ रुपए बताई गई है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिलाड़ी कुमार अपना कब्जा जमाए हुए हैं. कुल 185 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अक्षय इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं. कुल 112.8 करोड़ की कमाई की साथ दीपिका पादुकोण ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
मजेदार बात ये है कि इस लिस्ट में दीपिका के बाद पांचवे स्थान पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. कुल 101.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धोनी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. आपको बता दें कि एक वक्त पर दीपिका पादुकोण का नाम महेंद्र सिंह धोनी से भी जोड़ा गया था.
फोर्ब्स की इस साल की ये लिस्ट जरा चौंकाने वाली है क्योंकि इस लिस्ट में शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स को टॉप 5 में स्थान नहीं मिला. आमिर खान इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं वहीं, शाहरुख खान टॉप 10 से भी बाहर हैं और 13वें स्थान पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
पंजाब
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion