‘पठान को रिलीज़ नहीं होने देंगे’, Deepika Padukone के ‘बेशर्म रंग’ में भगवा बिकिनी पर भड़के BJP के मंत्री
Besharam Rang Song: दीपिका पादुकोण के पठान में पहने गए बिकिनी लुक की वजह से बवाल मच गया है. गाना रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी में फंस गया है.
Deepika Padukone Look From Besharam Rang Song: लंबे वक्त से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी कमबैक फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया था. इस गाने में शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स और दीपिका पादुकोण के बिकनी लुक्स ने दर्शकों को डबल तड़के के साथ यह गाना परोसा. हमेशा फिल्मों की रिलीज से पहले किसी न किसी विवाद के चलते खबरों में छाए रहने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर अपने इन बिकनी लुक्स की वजह से मुसीबत में आ पड़ी हैं. इस बार वजह बना है दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक का भगवा रंग.
फिल्म पठान (Pathaan) का पहला गाना रिलीज होते ही विवादों से नाता जोड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट पठान की मांग उठ रही है. जी हां अभी से ही फिल्म को बैन करने की धमकी दी जा रही हैं. दरअसल फिल्म के रिलीज हुए गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण एक लुक में भगवा रंग पहने शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आई हैं. ऐसे में इस बात को मुद्दा बनाते हुए उनकी फिल्म और उनको ट्रोल किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के मंत्री ने पठान के मेकर्स को चेतावनी दी है कि फिल्म से दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को तुरंत बदला नहीं गया तो यह मेकर्स के लिए अच्छा नहीं होगा, और इस फिल्म को वो बड़े पर्दे पर रिलीज होने नहीं देंगे. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा - जिस तरह से पठान में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का मजाक उड़ाया है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसे बेशर्म रंग का नाम दिया गया है. कहीं ना कहीं बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ जाने की कोशिश कर रहा है. दुर्भाग्य की बात ये है कि जिस भगवा रंग ने पूरे देश और दुनिया को दिशा दिखाने का काम किया है उसे इस गाने में बेशर्म रंग का नाम दिया गया है.
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75
यह भी पढ़ें- Ram Charan की पत्नी Upasana का छलका था दर्द, कहा- शादी के 10 साल बाद भी मां न बनने पर सुनने पड़ते थे ताने...