Deepika Padukone Birthday: फिल्मों के लिए तगड़ी फीस, बिजनेस से मोटी कमाई, यूं ही नहीं 500 करोड़ की मालकिन हैं दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में करीब 18 साल हो गए हैं. अपने सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने अपने दम पर करोड़ों की दौलत कमाई है. आइए आपको उनके बिजनेस के बारे में बताए.
Deepika Padukone Net Worth: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आज बर्थडे है. एक्ट्रेस 5 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में करीब 18 साल हो गए हैं. अपने सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने अपने दम पर करोड़ों का एम्पायर खड़ा कर लिया है.
दीपिका पादुकोण ने अपने हुनर के दम पर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके साथ-साथ उन्होंने खूब दौलत भी कमाई है. 500 करोड़ की शानदार नेटवर्थ के साथ दीपिका बॉलीवुड की पांचवीं सबसे रईस एक्ट्रेस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका ने कैसे ये मुकाम अपने नाम किया है?
फिल्मों के लिए वसूलती हैं मोटी फीस (Deepika Padukone Film Fees)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे अपनी फिल्मों के लिए भी मोटी रकम बतौर फीस चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. फिल्मों के अलावा दीपिका और भी कई माध्यमों से हर साल मोटी कमाई करती हैं. दरअसल एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं और उन्होंने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी की हुई हैं.
इन ब्रांड्स की मालकिन हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Brands)
जवान एक्ट्रेस 2018 से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं जिसका नाम केए प्रोडक्शन्स (KA Productions) है. दीपिका की फिल्म 'छपाक' इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी. प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ दीपिका का अपना स्किन केयर ब्रांड (Skin Care Brand) 82°E भी है. इसे उन्होंने 2022 में लॉन्च किया था जो कि फेशियल मास्क, सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर, लिप बाम और क्लींजर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा दीपिका का अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है.
दीपिका पादुकोण की इंवेस्टमेंट्स (Deepika Padukone Investments)
दीपिका पादुकोण के बिजनेस इंवेस्टमेंट्स की बात करें तो इसकी लिस्ट लंबी है. एक्ट्रेस ने साल 2019 में 'फर्लेंको' (Furlenco) नाम के एक फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म में इंवेस्ट किया था. इसी साल एक्ट्रेस ने ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केटप्लेस 'पर्पल' (Purplle) में भी पैसे लगाए थे. 2019 में ही दीपिका पैकेज्ड फूड स्टार्टअप ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की सीरीज सी फंडिंग राउंड में शामिल हुई थीं. वे स्टार्टअप के फ्लेवर्ड दही ब्रांड 'एपिगैमिया' (Epigamia) की ब्रांड एंबेसेडर बनी थीं.
दीपिका पादुकोण ने इन स्टार्टअप में भी लगाया पैसा (Deepika Padukone Investments In Startups)
2019 में दीपिका पादुकोण ने एक और स्टार्टअप में 'बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस' (Bellatrix Aerospace) में इंवेस्ट किया था. एक्ट्रेस ने इलेक्ट्रिक टैक्सी स्टार्टअप 'ब्लूस्मार्ट' (Bluesmart) में भी पैसे लगाए हैं. दीपिका ने 2020 में बेंगलुरु के ट्रैवल बैग की स्टार्टअप कंपनी 'मोकोबारा' में भी इंवेस्टमेंट की हुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने फैन मेकर कंपनी 'एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज', पेट केयर प्लेटफॉर्म 'सुपरटेल' और 'ब्लू टोकाई कॉफी' में भी पैसा लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Game Changer Star Cast Fees: राम चरण ने वसूली कियारा से 13 गुना ज्यादा रकम, 35 करोड़ में माना ये एक्टर