Deepika Padukone Birthday: 'ओम शांति ओम' से लेकर 'गहराइयां' तक... दीपिका पादुकोण ने हर बार अपने लुक्स से किया इम्प्रेस
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बाॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. इस अदाकार ने अपनी हर फिल्म में अपने लुक से काफी इंप्रेस किया है. फिर ट्रेडिशन साड़ी या लहंगा लुक हो या फिर बिकिनी लुक.
Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हर बार जब वह फिल्मों में दिखाई देती हैं, तो वह अपनी अट्रैक्टिव स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार एक्टिंग के चलते छा जाती हैं. फिलहाल दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में बोल्ड अवतार और अपने शानदार लुक के चलते काफी तारीफें बटोर रही हैं. सिनेमा लवर्स उन्हें फिल्म में एक्शन करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीजर से इसकी एक झलक मिल चुकी है. इन सबके बीच बता दें कि दीपिका आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके स्पेशल डे पर चलिए यहां दीपिका के बेस्ट फिल्म लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
ओम शांति ओम
2007 में, दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम में अपनी सादगी से सबका ध्यान खींचा था. फिल्म में वह शाहरुख के साथ नजर आई थीं और उनकी जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में दीपिका का डबल रोल था. पहले रोल में वह एक्ट्रेस शांति प्रिया बनी थी और दूसरे रोल में वह स्ट्रग्लर सैंडी के रूप में नजर आई थीं. शांति प्रिया का किरदार निभाने के लिए, उन्होंने एक पिंक आउटफिट पहना था जिसमें एक रेट्रो हेयरडू भी किया था. उनकी क्लासिक एंट्री अभी भी सबसे ज्यादा याद किए जाने वाले सीन में से एक है, दीपिका ने अपनी पहली फिल्म से ही सबके दिल में जगह बना ली थी.
बचना ऐ हसीनों
‘बचना ऐ हसीनों’ में दीपिका और रणबीर कपूर की धमाकेदार केमिस्ट्री देखन को मिली थी. लेकिन यह उनकी ड्रीम ड्रेसेस थी जिसने सबका दिल चुरा लिया, फिल्म में दीपिका को गायत्री का किरदार निभाते हुए देखा गया था. ‘खुदा जाने’ गाने में उन्होंने खूबसूरत आउटफिट्स से सबका ध्यान खींचा था.
कॉकटेल
फिल्म ‘कॉकटेल’ में दीपिका का लुक ग्लैमर से भरपूर था. वेरोनिका के किरदार में दीपिका न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से भी सभी को इंप्रेस किया था. बिकनी में बोल्ड लुक से लेकर रेड-कार्पेट गाउन तक, उनका लुक सही मायने में फैशन गोल था!
चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस दीपिका के लिए एक और माइल्स स्टोन थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में दीपिका पादुकोण साउथ इंडयिन लुक में नजर आई थीं. मीनालोचनी के किरदार में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ियों में दिखी थी जो उनके लुक को एलिगेंट और ग्रेसफुल बना रहा था.
गोलियों की रासलीला राम-लीला
संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. उनकी केमिस्ट्री टॉक ऑफ द टाउन बन गई थी. इसके अलावा उनके शानदार लहंगों ने भी काफी सुर्खी बटोरी थीं.
बाजीराव मस्तानी
रणवीर और दीपिका की बाजीराव मस्तानी ने तब कई वजहों से सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म एक पीरियड ड्रामा थी और इसलिए दीपिका के कॉस्ट्यूम भी काफी रॉयल थे. उन्होंने फिल्म में कई भारी एंब्रोइडरी वाले आउटफिट पहने थे. मस्तानी दीवानी गाने में उनका गोल्डन आउटफिट आइकॉनिक बन गया था.
गहराइयां
दीपिका ने ‘गहराइयां’ में अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट पर आग लगा दी थी. स्टाइलिश बिकिनी पहनने से लेकर क्लासी योगा एथलीज़र तक, वह हर चीज़ में हॉट लग रही थीं.
83
कबीर खान की ’83’ में, दीपिका को रोमी भाटिया का किरदार निभाते हुए देखा गया था जबकि उनके पति रणवीर ने कपिल देव का रोल प्ले किया था. फिल्म में वह पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखी गईं क्योंकि उन्होंने रोमी भाटिया की तरह एक छोटा हेयरडू बनाया था. भले ही फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने इंप्रेस किया था.
ये भी पढ़ें: -आखिर कितनी दौलत की हैं मालकिन 'शार्क टैंक इंडिया' की ये जज, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग