Deepika Padukone Birthday: 'पठान' से 'कल्कि 2898 एडी' तक, दीपिका पादुकोण ने अपनी परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम!
Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक कमाल की अदाकारा हैं. इनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं.
Deepika Padukone Birthday: आज बॉलीवुड की उस अदाकारा का बर्थडे है जिन्होंने पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. उस अदाकारा का नाम दीपिका पादुकोण है जो आज अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं. दीपिका पादुकोण 2007 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं. दीपिका पादुकोण अब एक बेटी की मां हैं और फिलहाल बेटी की परवरिश में बिजी हैं लेकिन जल्द ही दीपिका वापसी करेंगी.
दीपिका पादुकोण का सफर 2007 में ओम शांति ओम से लेकर 2024 में कल्कि 2898 एडी और सिंघम अगेन की लेडी सिंघम तक वाकई शानदार रहा है. बॉक्स ऑफिस पर उनके राज के ये कई साल गवाह हैं कि उन्होंने किस तरह से हर जॉनर में खुद को साबित किया है.
दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्में
फिल्म ओम शांति ओम में मासूम शांति का किरदार निभाने से लेकर 2013 की चेन्नई एक्सप्रेस में जोशीली मीनअम्मा तक, दीपिका ने हर रोल में अपनी वर्सेटिलिटी दिखाई है. चाहे इमोशनल किरदार हो या एक्शन पैक्ड रोल, दीपिका ने हर बार स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरा है. पद्मावत (2018), पीकू (2015), और गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) जैसी यादगार परफॉर्मेंसेस ने दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक बना दिया है.
हर साल अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. आज उनके जन्मदिन पर चलिए, उनके करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं और उनकी इस शानदार जर्नी का जश्न मनाते हैं.
View this post on Instagram
तमाशा (2015)
इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया है, उसे दीपिका के किरदार 'तारा' की शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.
पीकू (2015)
पीकू (2015), जो शूजित सरकार के डायरेक्शन और रॉनी लाहिरी के प्रोडक्शन में बनी थी, में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान ने लीड रोल्स निभाए थे. दीपिका ने पीकू के किरदार में अपनी मजबूती और कमजोरी के बीच खूबसूरत बैलेंस दिखाया कि उनकी परफॉर्मेंस को जमकर सराहा गया.
पद्मावत (2018)
संजय लीला भंसाली की पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया. उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल्स में थे. दीपिका की शाही अदाकारी ने हर किसी का दिल जीत लिया. फिल्म ने ₹500 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबल कलेक्शन किया, जिसमें दीपिका की परफॉर्मेंस का बड़ा योगदान रहा.
बाजीराव मस्तानी (2015)
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. दीपिका ने मस्तानी के किरदार में अपनी शालीनता और ताकत का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि हर तरफ उनकी तारीफ हुई. उनके दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म में जान डाल दी और इसे खास बना दिया.
कॉकटेल (2012)
कॉकटेल में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी लीड रोल में थे. इस फिल्म में दीपिका ने फ्री-स्पिरिटेड वेरोनिका का किरदार निभाया, जो उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हुआ. उनका ये परफॉर्मेंस आज भी फैंस के दिलों में खास जगह रखता है.
गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013)
गोलियों की रासलीला राम-लीला, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया, में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. दीपिका ने लीला के रूप में दमदार और जज्बाती परफॉर्मेंस दी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई. उनकी और रणवीर की केमिस्ट्री ने तो फिल्म को और भी खास बना दिया.
ये जवानी है दीवानी (2013)
ये जवानी है दीवानी, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर थे, में दीपिका ने नैना के किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी. नैना के किरदार में दीपिका ने एक शर्मीली लड़की के रूप में खुद को पहचानने और बदलने के सफर को बहुत आसानी और दिल को छूने वाले तरीके से दिखाया, जो दर्शकों से जुड़ में कामयाब रहा.
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
चेन्नई एक्सप्रेस, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान थे, में दीपिका ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से सबका ध्यान खींचा. उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई, और फिल्म ने ₹400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिससे फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
जवान (2023)
जवान में दीपिका पादुकोण का शाहरुख खान के साथ कैमियो दर्शकों के दिलों को छू गया. उनका यह खास रोल फिल्म में इमोशनल इम्पैक्ट डालने में सफल रहा.
पठान (2023)
पठान में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने रुबिना का किरदार बखूबी निभाया.
फाइटर (2024)
फाइटर में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म में दीपिका का किरदार बहुत दमदार और बदलते हुए रूप में है. उनकी परफॉर्मेंस को इंटेंसिटी, और फिल्म के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए भी सराहा गया है.
कल्कि 2898 AD (2024)
कल्की 2898 एडी, जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास हैं, में दीपिका एक फ्यूचरिस्टिक और एक्शन से भरपूर किरदार में नजर आ रही हैं.
ओम शांति ओम (2007)
ओम शांति ओम, जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान थे, दीपिका की डेब्यू फिल्म थी. उनकी शांतिप्रिया के रूप में निभाई गई ड्यूल भूमिका को जबरदस्त सराहना मिली थी. उनके उस किरदार को आज भी खूब पसंद किया जाता है.
यह भी पढ़ें: खुद की 450 करोड़ की फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन इस साउथ एक्टर को है सलमान खान की 'सिकंदर' का इंतजार