Deepika Padukone Skin Care Products : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने नए स्किन केयर ब्रांड लेकर मार्केट में आ रही हैं. और अभी लिस्ट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी जुड़ गया है. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने कई स्किन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. दीपिका पादुकोण के इस स्किन केयर ब्रांड का नाम 82°e रखा गया है. दीपिका पादुकोण अपने इन प्रोडक्ट्स का प्रचार सोशल मीडिया पर जमकर कर रही हैं. लेकिन इसी बीच दीपिका को उनके प्रोडक्ट्स के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाने लगा है. इस बार ट्रॉलिंग की वजह बना है दीपिका के प्रोडक्ट्स का प्राइस..
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी एक फेस क्रीम लॉन्च की है. साथ ही इस फेस क्रीम के फायदे बताते हुए दीपिका पादुकोण ने वीडियो भी शेयर किया है. दीपिका इस प्रोडक्ट का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. लेकिन जब लोगों को पता चला कि जिस प्रोडक्ट को दीपिका इतना प्रमोट कर रही हैं उसकी कीमत ₹2700 रूपए है तो वह थोड़ा हैरान रह गए.
दीपिका की वीडियो के कमेंट सेक्शन में कोई उन्हें फेस क्रीम के प्राइस को लेकर सुनाने लगा तो कोई उनके क्रीम लगाने के तरीके को ही गलत बताने लगा. सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए लोगों का मानना है कि दीपिका पादुकोण की इस फेस क्रीम के प्राइस आसमान छूते रखे गए हैं. मिडिल क्लास लोग इस ब्रांड को अफोर्ड नहीं कर सकते...
दीपिका की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - यह क्रीम इतनी कॉस्टली क्यों है ? मार्केट में और भी कई प्रोडक्ट है जो सेम इनग्रेडिएंट यूज कर रहे हैं, और बजट फ्रेंडली भी हैं. मिडल क्लास लोग इसे अफोर्ड नहीं कर सकते. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- आपके क्रीम लगाने का तरीका ही गलत है सारा प्रोडक्ट तो हैंड में अब्जॉर्ब हो गया.
ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा