Cannes 2022: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. इस बार हसीना बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं. उन्होंने पहले दिन के लिए डिजाइनर सब्यसाची की गोल्ड एंड ब्लैक साड़ी को चुना था. वहीं अब वह अपने दूसरे दिन के आउटफिट और एसेसरीज को लेकर छाई हुई हैं.


दरअसल, दूसरे दिन के लिए मस्तानी दीपिका पादुकोण ने ऐसे आउटफिट्स चुने, जो उन्हें लेडी बॉस जैसा लुक दे रहे थे. हालांकि इस दौरान हर किसी की नजर उनके गले पर लटके नेकलेस पर टिकी रह गई. सामने आई तस्वीरों में दीपिका ऑल ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, जिसमें फिटेड ब्लेजर के साथ मैचिंग टाइट्स शामिल थे. उन्होंने जिस कोट को पहना था, उसमें फ्रंट पर रैप डिटेलिंग दी गई थी, जो उनकी फिगर को शानदार फिटिंग दे रहा था. हालांकि, लोगों का ध्यान उस नेकलेस पर जा अटका जो दीपिका ने इस आउटफिट के साथ टीम-अप किया था. उनके गले में नजर आ रहे सिल्वर नेकलेस की डिजाइन काफी यूनिक है. इसके दोनों तरफ शेर का शेप बना दिख रहा था. इसका डिजाइन दीपिका के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला था.






बेहद महंगा है दीपिका का नेकलेस
कान्स 2022 से वायरल हो रही दीपिका पादुकोण के लुक में उनके नेकलेस की सबसे ज्यादा चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 18K व्हाइट गोल्ड, पन्ना से बनी आंखें, ओनीक्स स्पॉट्स (onyx spots) और कुल 19.05 कैरेट के शानदार कटे हुए हीरे हैं. जाहिर है इतने खासियत भरे इस नेकपीस की रकम भी कोई मामुली नहीं होगी. रिपोर्ट्स हैं कि इसकी कीमत करीब 3.8 करोड़ रुपए है.


यह भी पढ़ें-


Jr NTR Net Worth: किसी राजा से कम नहीं Jr NTR की लग्जरी लाइफ, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आपके तारक


Bhool Bhulaiyaa 2 Review : मज़ेदार है कार्तिक आर्यन-कियारा की 'भूल भुलैया 2', पहले वाली भूलकर जाएं थिएटर