Box Office: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. इन दोनों ही फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज था. जाहिर है दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग शानदार होनी थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन यानी वीकेंड पर भी फिल्म ने जमकर कमाई की. हालांकि अजय देवगन की फिल्म ने छपाक से ज्यादा कमाई की है.
छपाक का कलेक्शन:
दीपिका पादुकोण की 'छपाक' ने पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 11.67 करोड़ रुपये की थी वहीं तीसरे दिन फिल्म 7 से 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर दीपिका की फिल्म ने तीन दिनों में 18.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि इस लो बजट फिल्म को क्रिटिक्स के काफी अच्छे रिव्यूज मिले है.
'तानाजी' का कलेक्शन:
वहीं अजय देवगन और काजोल की 'तानाजी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म कमाई के मामले में फिल्म छपाक से कहीं ज्यादा आगे निकल गई है. फिल्म ने जहां दो दिनों में 20.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं इस फिल्म ने तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए 25 से 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म ने तीन दिन में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. बता दें कि, इस फिल्म में अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल के साथ सैफ अली खान भी हैं.
स्क्रीन काउंट:
बता दें कि 'तानाजी' को भारत में 3880 स्क्रीन्स मिली हैं इनमें 2D और 3D फोर्मेट दोनों हैं. साथ ही भारत में ये फिल्म हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई हैं. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 660 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ऐसे में साफ है कि वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 4540 स्क्रीन्स मिली हैं.
बात करें दीपिका पादुकोण की 'छपाक' की स्क्रीन काउंट की इस फिल्म को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज इस फिल्म को 460 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.