रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक हुई दीपिका पादुकोण की 'छपाक', कमाई पर पड़ सकता है असर
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज के महज दो दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ने वाला है.
![रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक हुई दीपिका पादुकोण की 'छपाक', कमाई पर पड़ सकता है असर Deepika Padukone Chhapaak online leak by tamilrockers रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक हुई दीपिका पादुकोण की 'छपाक', कमाई पर पड़ सकता है असर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/12081953/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhapaak: तमाम विवादों का सामना करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद भी इसकी मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रिलीज के महज दो दिन बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है.
जाहिर है कि लीक होने का नकारत्मक असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ऑनलाइन हैकर्स तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को दूसरे ही दिन लीक कर दिया है. फिल्म का HD प्रिंट लीक किया गया है. वेबसाइट ने अपने यूजर्स को एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिसके जरिये वो ‘छपाक’ को एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं.
View this post on Instagram
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की है. ये पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने किसी फिल्म को रिलीज के यूं लीक कर दिया है. बल्कि इससे पहले भी कई बार तमिलरॉकर्स ने कई बड़ी फिल्मों को लीक किया है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)