Chapaak vs Tanhaji: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दीपिका की 'छपाक' पर भारी पड़ेगी अजय की 'तानाजी'
Chapaak vs Tanhaji Box Office: शुक्रवार को सिनेमाघरों में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर' एक साथ बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चाहे-अनचाहे अपनी कई फिल्मों की रिलीज़ से पहले विवादों में घिर चुकी हैं. इस बार फिल्म 'छपाक' की रिलीज़ से पहले वो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जा पहुंची और चर्चा में आ गईं. दीपिका के खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करने लगा. कुछ देर में उनके समर्थन में भी एक हैशटैग आ गया. 'छपाक' की रिलीज़ से दो दिन पहले ये नेगिटिव प्रमोशन क्या गुल खिलाएगा ये तो शनिवार को बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन शुक्रवार को उनकी फिल्म अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के सामने किस तरह खड़ी होगी, इसको लेकर फिल्म ट्रेड के जानकारों ने अपनी राय ज़रूर रख दी है.
फिल्म ट्रेड के जानकार गिरीश जौहर का मानना है कि दीपिका के जेएनयू पहुंचने के विवाद का असर उनकी फिल्म पर नहीं पड़ेगा. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शनों के चलते छपाक के पहले दिन की कमाई पर असर पड़ सकता है. हालिया राजनीतिक स्थिति के कारण 'दबंग 3' और 'गुड न्यूज़' जैसी फिल्मों पर असर पड़ा है."
गिरीश जौहर ने उम्मीद जताई है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म को करीब 5 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म के रिव्यू पर भी निर्भर करेगा. 'छपाक' का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है. फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आएंगे.
अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के पहले दिन की कमाई को लेकर गिरीश ने कहा कि ये फिल्म 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर रिव्यू अच्छे रहे, तो आगे के दिनों में इसकी कमाई और भी बढ़ेगी.
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को कई वजहों से 'छपाक' से बड़ी ओपनिंग मिल सकती है. उन्होंने कहा, "इस फिल्म को बड़े स्केल पर शूट किया गया, इसका सेटप भी बड़ा है और इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है." उन्होंने ये भी कहा कि मेकर्स इसे 3D में भी रिलीज़ कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 3000 सक्रीन्स पर रिलीज़ होगी, जबकि 'छपाक' को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है. दोनों फिल्मों का टागरेट ऑडियंस भी अलग है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'छपाक' में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारती है.
कंगना रनौत ने 'छपाक' का ट्रेलर देखने के बाद दीपिका पादुकोण को कहा शुक्रिया, दी बधाईयां
JNU पहुंचीं दीपिका के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, बोले- हिंसा के खिलाफ हो तो बुक करो 'छपाक'