नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह जहां अपनी कुछ हटके अतरंगी हरकते करने के लिए जाने जाते हैं वहीं दीपिका पादुकोण अपनी बेबाक राय के लिए. कुछ ऐसी ही बेबाक राय दीपिका ने रणवीर की एक अतरंगी तस्वीर पर दी है. हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बचपन की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनका अनोखा हेयरस्टाइल यूजर्स के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है.


रणवीर की इस तस्वीर पर फैंस उनके अटपटे हेयरस्टाइल को लेकर मजाक कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो बचपन से ही फैशन के मामले में काफी क्रिएटिव रहे हैं. ऐसे में रणवीर की इस तस्वीर पर उनकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का रिएक्शन काफी दिलचस्प है. दीपिका ने जैसे ही रणवीर की ये तस्वीर देखी उन्होंने तुरन्त कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे डाली.





दीपिका के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्हें रणवीर का ये लुक जरा भी पसंद नहीं आया. दीपिका ने रणवीर की इस तस्वीर पर कमेंट किया, 'नहीं!!!..'. सिर्फ इतना ही नहीं दीपिका ने इसके साथ हाथों से आंखें बंद करने वाले इमोजी भी बनाए. दीपिका के इस कमेंट से साफ है कि वो रणवीर को इस लुक में न तो पसंद कर रही है और न ही देखना चाह रही है.


विराट-अनुष्का की शादी से इंप्रेस हुए रणवीर-दीपिका, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना इटली



दीपिका के इस कमेंट पर सिद्धांत कपूर ने कहा, 'दीपिका रणवीर के इस लुक से साफ है कि वो बर्थडे पार्टीज में डांस फ्लोर पर पहुंचने वाला सबसे पहला बंदा है जो पार्टी खत्म होने का बाद सबसे लास्ट में वहां से जाता हैं.'



दीपिका के साथ-साथ रणवीर के सबसे अच्छे दोस्त माने जाने वाले अर्जुन कपूर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'सख्त लौंडो का उस्ताद'. अर्जुन के इस कमेंट पर रणवीर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'लर्नर्स का दादा'. इसके बाद भी कमेंट बॉक्स में दोंनो की जुगलबंदी खत्म नहीं हुई और मजाक का सिलसिला जारी रहा.