फिल्म 'छपाक' के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी, मेघना गुलजार ने शेयर की ये तस्वीर
फिल्म मेकर मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' की दिल्ली में शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
फिल्म मेकर मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' की दिल्ली में शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य किरदारों में हैं. सोमवार को मेघना ने फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सभी सदस्यों के साथ ली गई एक तस्वीर ट्वीट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पीली हाफवे डन! टीम 'छपाक' का दिल्ली शेड्यूल पूरा हुआ."
फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. 'छपाक' की कहानी एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में लक्ष्मी के किरदार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभा रही हैं.
View this post on Instagram
यह फिल्म साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होगी. मार्च में पहली बार 'छपाक' में दीपिका का लुक सामने आया था. इसके बाद फिल्म के सेट से दीपिका की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज लीक हुए है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहे.
फिल्म की एक सीन लीक हो गया था, जो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑनलाइन लीक हुए इस वीडियो में दोनों फिल्म की शूटिंग करने के दौरान छत पर बैठकर एक-दूसरे संग रोमांस करते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि 'छपाक' की कहानी असली जिंदगी में एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में लक्ष्मी के किरदार को दीपिका निभा रही हैं. इसे मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.
View this post on InstagramA team that reads together... #Chhapaak @deepikapadukone @vikrantmassey87 @foxstarhindi
अपने किरदार के बारे में दीपिका ने कहा था, "यह किरदार हमेशा मेरे साथ रहेगा. इसकी कहानी बहुत महत्वपूर्ण है और यह एक सच्ची घटना पर आधारित है, आशा रखती हूं कि इसका परिणाम अच्छा रहेगा."