बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. दीपिका ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी रोल प्ले करते नजर आएंगे. दीपिका ने शूटिंग खत्म करने के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और शकुन बत्रा के 'बिहाइंड द सीन' तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "‘प्यार, दोस्ती और लाइफ टाइम के लिए यादें." तस्वीर में देखा जा सकता है कि चारों बेहद खुश हैं और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. वहीं, अनन्या पांडेय या सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये तस्वीर की है. बता दें कि शकुन बत्रा की इस फिल्म की घोषणा 2019 में की गई थी.
फिल्म द्रौपदी में नजर आएंगी दीपिका
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म द्रौपदी में भी दिखाई देंगी. पहली बार वो फाइटर और पठान में ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगी, जिसमें जॉन अब्राहम और शाहरुख खान भी हैं. उनके पति रणवीर सिंह के साथ उनकी ’83' फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है.
वहीं, अनन्या पांडेय को पिछली बार फिल्म 'खाली पीली' में देखा गया था. वह अब दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. यह पहली बार होगा जब दीपिका और अनन्या एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें :-
Shershaah Review: कैसी निकली फ़िल्म ‘शेरशाह’? आपका टाइम करेगी ख़राब या देखने के बाद बोलेंगे लाजवाब
Priyanka Chopra और Anushka Sharma ने Sridevi को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- वो प्रेरणा हैं