Deepika Padukone की डिलीवरी डेट हुई रिवील, इस दिन बच्चे को जन्म देंगी एक्ट्रेस, मैटरनिटी लीव का भी हुआ खुलासा
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट भी रिवील हो गई है.
![Deepika Padukone की डिलीवरी डेट हुई रिवील, इस दिन बच्चे को जन्म देंगी एक्ट्रेस, मैटरनिटी लीव का भी हुआ खुलासा Deepika Padukone Delivery Date revealed actress deliver her child on 28 September maternity leave till march 2025 Ranveer Singh Deepika Padukone की डिलीवरी डेट हुई रिवील, इस दिन बच्चे को जन्म देंगी एक्ट्रेस, मैटरनिटी लीव का भी हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/d342e2064b13f9edbc416cfe3018aaa51725093974042209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Delivery Date Revealed: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. इस जोड़ी ने 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी. अब दीपिका और रणवीर अपने पहले बच्चे के पेरेंटस बनने वाले हैं. कपल ने फरवरी 2024 में अनाउंस किया था कि उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. इन सबके बीच एक्ट्रेस की ड्यू डेट भी सामने आ गई है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि दीपिका की डिलीवरी किस अस्पताल में होगी. व
सितंबर के एंड में हो सकती है दीपिका पादुकोण की डिलीवरी
न्यूज 18 शोशा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि दीपिका 28 सितंबर, 2024 को साउथ बॉम्बे स्थित एक अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं और वह फिलहाल अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा है, “ "दीपिका और रणवीर अपनी लाइफ के अपकमिंग चैप्टर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अपने होने वाले बेबी के लिए स्पेस सेट करने में बिजी हैं. अगर चीजें प्लानिंग के अनुसार होती हैं, तो वह 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देंगी.फिलहाल, सून टू बी मॉम दीपिका काम से मिले हर ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं.''
दीपिका पादुकोण कब करेंगी काम पर कमबैक?
करीबी सूत्र ने यह भी बताया कि दीपिका पादुकोण कुछ महीनों तक अपने बच्चे की देखभाल करेंगी और फिर मार्च 2025 में काम पर लौट आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, "उनकी मैटरनिटी लीव अगले साल मार्च तक चलेगी और उसके बाद, वह तुरंत अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के साथ कल्कि के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने नए घर में हो सकते हैं शिफ्ट
अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने 110 करोड़ के नये घर मे शिफ्ट हो सकते हैं. इससे पहले, रणवीर और दीपिका के लगभग तैयार घर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के बच्चे को जन्म देने के बाद यह जोड़ा अपने नए घर में शिफ्ट हो सकता है.
खैर, अगर यह सच है, तो दीपिका और रणवीर शाहरुख खान के पड़ोसी होंगे,. इससे पहले, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रणवीर ने 110 करोड़ रुपये में शाहरुख खान के मन्नत के पास सी फेसिंग एक अपार्टमेंट खरीदा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)