Vogue US के कवर पर नजर आईं दीपिका पादुकोण, मजेदार अंदाज में बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड फिल्में
दीपिका पादुकोण वोग के यूएस कवर पेज पर नजर आ रही हैं. इस कवर पर उनके साथ एवेंजर्स स्टार स्कारलेट जोहानसन और दक्षिण कोरियाई स्टार डोना बे भी नजर आ रही हैं.
![Vogue US के कवर पर नजर आईं दीपिका पादुकोण, मजेदार अंदाज में बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड फिल्में Deepika Padukone describes Bollywood films in her vogue video Vogue US के कवर पर नजर आईं दीपिका पादुकोण, मजेदार अंदाज में बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड फिल्में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/15145842/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वोग मैगजीन के US एडिशन के कवर पेज पर नजर आईं हैं. इस कवर पेज पर दीपिका के साथ एवेंजर्स स्टार स्कारलेट जोहानसन और दक्षिण कोरियाई स्टार डोना बे भी नजर आ रही हैं.
एक के बाद दीपिका अब इंटरनेशनल बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रहा हैं. वॉग के अप्रैल एडिशन में शामिल हो कर दीपिका पादुकोण ने एक ओर सफलता अपने नाम कर ली है. फ्लोरल येलो ड्रेस और खूबसूरत हेडगेयर के साथ दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
कवर के साथ-साथ वोग ने एक वीडियो भी रिलीज की है जिसमें मैगजीन के कवर पर नजर आने वाली एक्ट्रेसेस अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री के चलन के बारे में बता रही हैं. इसी में दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड फिल्मों को डिस्क्राइब करती नजर आ रही हैं.
वीडियों में वो बता रही हैं कि बॉलीवुड की फिल्मों में एक लड़का होता है , एक लड़की होती है. दोनों एक दूसरे को देखते हैं और दोनों के अंदर एक करंट सा दौड़ जाता है. इसके बाद अचानक से फिल्म में एक वीलेन की एंट्री होती है जो इन दोनों की कहानी को पूरी तरह तबाह करना चाहता है.
अपनी पिछली फ़िल्म 'पद्मावत' की जबरदस्त सफलता के बाद, दीपिका पादुकोण एक महिला एकल लीड के रूप में 300 करोड़ की फिल्म देने वाली पहली अभिनेत्री बन गईं है. दीपिका पादुकोण वर्तमान में अपने प्रोडक्शन के पहले वेंचर के लिए तैयार हैं, जिसमें वह एक एसिड अटैक पीड़िता की भूमिका निभा रही हैं. अभिनेत्री का मानना है कि इस कहानी को बताने की जरूरत है और इस तरह के एक मजबूत, साहसी और स्वतंत्र महिला किरदार को सामने लाने के लिए अपने प्रोडक्शन को नियंत्रित किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)