Covid-19 के बीच मेंटल हेल्थ पर WHO के डायरेक्टर से बात करेंगी दीपिका, फैंस ने ऐसे जताई नाराजगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस से इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करने वाली हैं. वो मेंटल हेल्थ पर चर्चा करेंगी.
![Covid-19 के बीच मेंटल हेल्थ पर WHO के डायरेक्टर से बात करेंगी दीपिका, फैंस ने ऐसे जताई नाराजगी Deepika Padukone discussion with WHO on mental health amid Corona crisis receives backlash Covid-19 के बीच मेंटल हेल्थ पर WHO के डायरेक्टर से बात करेंगी दीपिका, फैंस ने ऐसे जताई नाराजगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/21201039/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना के खिलाफ जंग में सिनेमा जगत आर्थिक मदद के साथ ही लोगों को जागरुक करने की भी लगातार कोशिश कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस से मेंटल हेल्थ पर लाइव बातचीत करेंगी.
दीपिका ने बताया, 23 अप्रैल शाम 7:30 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करेंगी. लेकिन इस चर्चा से पहले ही दीपिका कुछ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दीपिका के इस फैसले से उनके कुछ फैंस खुश नहीं हैं. कुछ फैन ने यहां तक कह दिया है कि वो उनके प्रति सम्मान खो चुके हैं और अब उनकी फिल्में नहीं देखेंगे.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) April 19, 2020
एक दूसरे यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "आप उस आदमी के साथ जुड़ रहे हैं, जिसने चीन की रक्षा करके कोरोना वायरस को दुनियाभर में फैलाया और महामारी बनने में मदद की."
The same guy who gave China the clean chit in January and mislead the entire world in believing that #COVID19 is a local problem and doesn't transmit human-to-human pic.twitter.com/e8gJz5c81M
— Rishi Bagree ???????? (@rishibagree) April 20, 2020
एक दूसरे शख्स ने ट्विटर पर लिखा, "कृपया इसे कैंसिल कर दीजिए या हम आपका बहिष्कार करेंगे. टेड्रोस एक चीनी रूढ़िवादी है जो भारत से नफरत करता है और जिसकी वजह से कोरोनो वायरस फैला है."
एक शख्स ने कहा, "ये वही आदमी है, जिसने जनवरी में चीन को क्लीन चिट दे दी थी और पूरी दुनिया को यह विश्वास दिलाकर गुमराह किया था कि कोविड-19 एक लोकल समस्या है और यह मानव-से-मानव को संक्रमित नहीं करता है."
What is wrong with you. You are associating with the man who, by protecting China, helped the virus to spread globally and become a pandemic.
— KavitaM ???????? (@Kavita_M57) April 20, 2020
बता दें, चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनिया के 210 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. करीब 25 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 1.70 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. इन सबके बीच WHO के भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ पर चीन को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग भी रोक दी. ट्रंप ने ऐलान किया था कि उनका प्रशासन अमेरिका की ओर से डब्ल्यूएचओ को मिलने वाली फंडिंग को रोक रहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ ने जान बचाने से ज्यादा महत्व पॉलिटिकल करेक्टनेस को दिया और ऐसे वक्त में चीने के दावे को माना जब महामारी का प्रकोप सबके सामने सिर उठाए खड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)