Pathaan Besharam Rang Song: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'पठान' के गाने बेशर्म रंग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग इस गाने पर जमकर वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब 'बेशर्म रंग' गाने पर एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
वायरल हुआ दीपिका की हमशक्ल का वीडियो
दीपिका पादुकोण की हमशक्ल ने बेशर्म रंग सॉन्ग पर अपने किलर डांस मूव्स से तहलका मचा दिया है. उसने हूबहू दीपिका के डांस स्टेप्स को कॉपी किया है. लड़की के किलर एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'खाते-पीते घर की दीपिका'. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कौन है ये लड़की?' दूसरे ने लिखा, 'हरी भरी दीपिका'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ओरिजनल से बेटर है'. इसके अलावा कई यूजर्स ने लड़की के डांस को बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा है.
ट्रेलर देखने के बाद फैंस हुए एक्साइटेड
मालूम हो कि हाल ही में पठान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए. इसमें जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जो भारत पर आतंकी हमला करने की साजिश रचता है. शाहरुख खान पठान का किरदार निभा रहे हैं, जिसे जॉन को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, दीपिका पादुकोण भी इस मिशन का हिस्सा हैं.
दीपिका पादुकोण की फिल्में
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहले वह 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर का डायरेक्शन कर चुके हैं. इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने लीड रोल प्ले किया था. बता दें कि दीपिका पादुकोण 'पठान' के बाद 'फाइटर' में नजर आएंगी. इस मूवी में वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कितनी फीस ली? सवाल का 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब