Deepika Padukone Troll: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका पादुकोण की ड्रेस बनी मुसीबत, लोग बोले- 'ये तो अलाउद्दीन खिलजी का कवच है'
Fifa World Cup Final 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी का अनावरण कर के एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है. इस दौरान ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया उनकी खिंचाई का जानी लगी है.
![Deepika Padukone Troll: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका पादुकोण की ड्रेस बनी मुसीबत, लोग बोले- 'ये तो अलाउद्दीन खिलजी का कवच है' Deepika padukone dress faced criticism during fifa world cup 2022 trophy unveiled Deepika Padukone Troll: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दीपिका पादुकोण की ड्रेस बनी मुसीबत, लोग बोले- 'ये तो अलाउद्दीन खिलजी का कवच है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/37135fc8094e20b27c6afcf23a011a931671437331161453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone Troll For Dress: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय में सुर्खियों में बनी हुई हैं. रविवार को दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी का अनावरण कर के इतिहास रच दिया है. दीपिका इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं हैं,जिनके नाम ये खास उपलब्धि दर्ज हुई है. इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण की ड्रेस चर्चा का विषय बनी हुई है. इस ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर 'पठान' एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण
कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी का अनारण कर के दीपिका पादुकोण फिलहाल सुर्खियों में बनी हुईं हैं. लेकिन इस दौरान दीपिका की ड्रेस ने एक्ट्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले से पहले दीपिका ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से पर्दा उठाया. इस दौरान दीपिका ने लूज ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और ब्राउन कलर की लैदर कोट को टिमअप कर के पहन रखा है.
वहीं ड्रेस पर दीपिका की स्टेटमेंट बेल्ट भी हर किसी का ध्यान खींच रही थी. लेकिन दीपिका के इस शानदार लुक का दांव उन पर उल्टा पड़ा गया है. एक यूजर ने दीपिका इस ड्रेस की आलोचना करते हुए लिखा है कि- सभी लोग ध्यान दें दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के कवच को पहन कर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया.
Why is Deepika Padukone all covered up here??No skimpy clothes & plunging necklines coz it is Qatar?? pic.twitter.com/rnlmeKSeLm
— Rosy (@rose_k01) December 18, 2022
Deepika Padukone was in Qatar, Muslim country where she can’t spoil their girls and women by wearing bikini types cloths hence full covered, she and her #Pathan can only do this in India to throw our girls in LJ like #ShraddhaWalkar #FIFAWorldCupFinal
— Sonali Mehta🇮🇳 (@sonali_mehta25) December 18, 2022
What an honour for #India and @deepikapadukone but her stylist went awol? #DeepikaPadukone #WorldCup2022 pic.twitter.com/TpxWKqyS8r
— Puneet Bhandal (@ByPuneetBhandal) December 18, 2022
लोगों ने की दीपिका की खिंचाई
दूसरे यूजर ने लिखा है कि- यहां दीपिका पादुकोण पूरी तरह ढ़की क्यों हैं, कोई कंजूसी वाले कपड़े नहीं हैं और न कोई नेकलाइन है क्योंकि ये कतर है. इसके अलावा एक अन्य यूजर का मानना है कि इस खास मौके पर दीपिका ने ये रैनकोट क्यों पहन रखा है. इस तरह तमाम ट्रोर्ल्स दीपिका पादुकोण की खिंचाई कर रहे हैं.
यह भी पढें- दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान से लेकर ये साउथ स्टार्स तक, इंडियन सेलेब्स ने बढ़ाई फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)