Deepika Padukone: फराह खान के पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने किया बेहद इमोशनल रिप्लाई, बोलीं- 'मां' आपने मुझ पर...
Deepika Padukon Farah Khan: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) ने फराह खान के पोस्ट पर बेहद भावुक कर देने वाला जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने फराह को मां कहकर पुकारा है.
Deepika Padukon Reacts on Farah Khan Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. दीपिका का स्टारडम न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त है. देश से बाहर भी दीपिका के चाहने वाले बहुत हैं. इस बीच फराह खान (Farah Khan) ने दीपिका को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसका एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया है. इतना ही नहीं दीपिका ने फराह खान को मां कहकर भी पुकारा है.
दरअसल, बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ बैंकॉक में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इस बीच फराह खान बैंकॉक के एक मॉल में जब गईं तो उन्होंने एक इंटरनेशनल ब्रांड एडवरटाइमेंट पर दीपिका की बड़ी सी फोटो देखी. इतना ही नहीं फराह ने दीपिका की इस फोटो को अपने फोन में कैप्चर कर लिया.
इसके बाद फराह ने दीपिका पादुकोण की इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- Looking Good Baby... वहीं दीपिका ने भी फराह खान के इस खूबसूरत पोस्ट का अपने अंदाज में जवाब दिया है.
फराह खान को दीपिका ने कहा - मां
दीपिका पादुकोण ने फराह खान के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- थैंक यूं मां (फराह खान), आपको मुझ पर भरोसा था जब किसी और ने नहीं किया...
इसके बाद फराह खान ने दीपिका के इस पोस्ट को दोबारा पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- आप तब भी स्टार थीं, हमें गर्व है... बता दें कि दीपिका पादुकोण ने फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था.
Eid 2022 Wishes: हुमा कुरैशी से हिना खान तक...इन सेलिब्रिटीज ने फैंस को खास अंदाज में दी ईद की बधाई