Watch: लाइमलाइट से दूर दीपिका पति रणवीर संग बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, सोशल मीडिया पर 'पठान' को लेकर हो रही है जमकर तारीफ
Deepika Ranveer's Boat Ride: दीपिका पादुकोण हाल ही में रिलीज हुए अपनी फिल्म पठान के टीजर को लेकर चर्चा में हैं. वहीं खुद एक्ट्रेस सुर्खियों से दूर अपने पति संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
Deepika Padukone enjoys a boat ride with Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय अपनी आगामी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 57वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था. लोगों को लंबे समय से फिल्म के टीजर का इंतजार था. सभी की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने मिला. दीपिका की हाई वोल्टेज एक्टिंग को भी लोगों ने सराहा. इस बीच एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लाइमलाइट से एक अच्छा समय बिता रही हैं.
पति संग बोट राइड करती दिखीं दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्में करने के साथ-साथ अपने फैंस से भी सोशल मीडिया पर बातचीत करते रहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने हैप्पी पर्सनल लाइफ की एक झलक साझा की है जिसमें कपल को बोट राइट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों को इस दौरान मस्ती करता देखकर फैंस भी खुश हो रहे हैं. वीडियो में दीपिका अपने पति के पैर पर थपथपाती नजर आ रही हैं. वहीं सेल्फी लेते हुए रणवीर काफी रिलैक्स और मन ही मन मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में दीपिका व्हाइट टीशर्ट, शॉर्ट्स और स्नीकर्स में बेहद कूल और कैजुअल अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने मैसी हेयरबन बनाया हुआ है. इसके साथ उन्होंने सनग्लासेस भी कैरी किए हुए हैं. जाहिर है एक्ट्रेस का हंसता-खिलखिलाता हुआ चेहरा उनके चाहने वालों का भी दिल जीत रहा होगा.
दीपिका रणवीर की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह के पास इस समय कई फिल्में हैं, जिनमें रोहित शेट्टी की 'सर्कस', करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' समेत 2005 में रिलीज हुई तमिल ब्लॉकबस्टर 'अन्नियन' के आधिकारिक रीमेक जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. दूसरी ओर दीपिका पादुकोण जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी. इसके अलावा खबर है कि रणवीर और दीपिका फिर एक बार किसी फिल्म के लिए स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'ना हिंदू...ना मुसलमान हैं, ये हमारे शाहरुख खान हैं', बर्थडे पर फैन की ये बात सुनकर किंग खान ने लगा लिया गले