न्यूयॉर्क: दीपिका पादुकोण हाल ही में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में मेट गाला इवेंट में पहुंची थीं. यहां दीपिका ने अपनी खूबसूरती से सभी को आकर्षित किया. अब वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखी गई हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. साइकिल चलाते हुए दीपिका झूमती हुई नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है.
इससे पहले मेट गाला इवेंट के बाद दीपिका ने ऑफ्टर इवेंट पार्टी के लिए पीले कलर का गाउन पहना था. इस लुक में दीपिका काफी सुंदर लग रही हैं. दीपिका के ऑफ्टर इवेंट वाली पार्टी की दर्जनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
साइकिल चलाते दीपिका की वीडियो-
बता दें कि दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की अगली फिल्म छापाक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की काफी चर्चा चल रही है. फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी दिखाई जाएगी.
फिल्म का कुछ दिनों पहले एक पहला लुक जारी किया गया था. एसिट अटैक पीड़िता के रूप में इस लुक में दिखीं दीपिका पहचान में भी नहीं आ रही थीं. छपाक अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे.
SOTY-2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे सारा अली खान और वरुण धवन, देखें मस्ती करते दोनों की तस्वीरें
आज सिनेमाघरों में रिलीजहो रही है 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'