लेटेस्ट फोटोशूट के लिए ट्रोल हो रही है दीपिका पादुकोण, नाक को लेकर यूजर्स बोले- ये क्या कर लिया
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. हाल ही में दीपिका ने अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. हाल ही में दीपिका ने अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दीपिका अपने इस फोटोशूट को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं.
इस फोटोशूट में दीपिका ने व्हाइट कलर का बिजनेस सूट कैरी किया हुआ था. इस ड्रेस में नेकलाइन फ्लॉन्ट करती हुई दीपिका पादुकोण काफी ग्लैमरस लग रही थी. लेकिन लगता है कि कुछ यूजर्स को दीपिका का ये लुक खास रास नहीं आया और इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. दीपिका का लुक फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
एक ट्रोलर ने जहां दीपिका के मैसी हेयर लुक को बुरा एक्सपेरिमेंट बताया है तो वहीं, एक यूजर ने उनकी नाक पर कमेंट किया है. यूजर ने लिखा है, 'अरे ये आपकी नाक को क्या हो गया?' तो वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस ने कुछ ज्यादा ही फोटोशॉप का सहारा लिया है और इससे उनका लुक पूरी तरह से खराब हो गया है. यहीं नहीं ग्रीन आउटफिट वाली ड्रेस पर भी ट्रोलर्स दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि वो इतनी गोरी भी नहीं है, इसीलिए इतना फोटोशॉप की क्या जरुरत है. तो वहीं, कुछ ट्रोलर्स उन्हें उनके सरपेंट लुक वाले नेकपीस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाने वाली है. इस फिल्म को 'राजी' और 'तलवार' फेम डायरेक्टर मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी (Vikrant Messey) दिखाई देने वाले है. इस फिल्म को अगले साल 10 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएगा.