नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की सबसे ज्यादा विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आज यानि 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म का विरोध करने वालों को दीपिका के फैंस ने बहुत ही चतुराई से सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है. दरअसल, फिल्म की रिलीज तक करणी सेना ने इसका हिंसक विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म की रिलीज को रोकने की हर संभव पर नाकाम कोशिश की. वहीं दूसरी और करणी सेना को दीपिका के फैंस ने फिल्म की लोकप्रियता का आइना दिखा दिया है.
सोशल मीडिया ट्वीटर पर दीपिका के फैंस और इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स ने @dp1stday1stshow नाम से ट्विटर एकाउंट बनाया है. जी हां ट्विटर पर Deepika First Day First Show Club नाम का एकाउंट इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही #DP1stDay1stShow इस हैशटैग के साथ विश्व भर से दीपिका के फैंस एकजुट हो कर फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज का जश्न मना रहे है.
जश्न के साथ-साथ दीपिका के फैंस सभी को घर से बेखौफ हो निकलने और फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जैसे ही दीपिका को अपने फैंस की इस दीवानगी के बारे में और इस ट्वीटर एकाउंट के बारे में पता चला उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद दिया. बतातें चले कि दीपिका करीब एक साल बाद पर बड़े पर्दे पर अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रही हैं. इससे पहले वो हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' में नजर आईं थीं.
फिल्म 'पद्मावत' के लिए दीपिका को सोशल मीडिया पर फैंस की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में दीपिका के 'जौहर' सीन तो इस फिल्म का सबसे बड़ा हाई प्वाइंट माना जा रहा है.
आलोचकों और दर्शकों द्वारा दीपिका के पद्मावती अभिनय को अब तक का सबसे प्रभावशाली करार कर दिया गया है और इसमे कोई दो राय नही कि 'पद्मावत' एक मील का पत्थर साबित होगी.