एक्सप्लोरर
Advertisement
इंटरनेशल मैग्जीन ने किया प्रभावित महिलाओं की सूची में शामिल तो दीपिका ने कहा Thank You
वराइटी मैगज़ीन ने एक सूची का अनावरण किया है जिसमे दुनिया भर की महिलाओं को उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया है.
नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर, वराइटी मैगज़ीन ने एक सूची का अनावरण किया है जिसमे दुनिया भर की महिलाओं को उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया है. इस सूची में भारत की लीडिंग अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ-साथ विवादों को सरलता से संभालने के लिए सम्मानित किया गया है.
अपनी विशाल फ़िल्म 'पद्मावत' की सफ़लता का लुत्फ उठा रही, दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंडियन आइकॉन के रूप में माना जाता है. इस सूची में परफ़ॉर्मर, अधिकारियों, निर्माता और कार्यकर्ताओं के रूप में एशिया और अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका से 50 महिलाएं शामिल है.
अभिनेत्री का परिचय देते हुए, वराइटी मैगज़ीन ने लिखा,"हालिया सुपरहिट फिल्म "पद्मावत" की अभिनेत्री को अपनी फिल्म की ख़ातिर कई समूह से जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी बाते कही गइ थी. प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण मॉडलिंग शुरू करने से पहले इस खेल में एक्टिव थी और अब वह भारत की सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में एक है और दीपिका ने बॉलीवुड फिल्में "ओम शांति ओम" और "चेन्नई एक्सप्रेस" से ले कर पिछले साल आई हॉलीवुड फिल्म "xxx: रिटर्न ऑफ झंडर केज" तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया है. दीपिका सामाजिक तोर पर भी काफी सक्रिय है जहाँ अभिनेत्री ने मानसिक बीमारी को मद्देनजर रखते हुए 'लिव लव लाफ' नाम का एक फाउंडेशन शुरू किया है जो लोगों को मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद करता है."
इस सूची में अंतराष्ट्रीय अभिनेत्री निकोल किडमैन, सलमा हायेक, गल गडोट, डेज़ी रिडले सहित कई गणमान्य महिलाओं के नाम शामिल है. इस खबर के सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण ने मैग्जीन को शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया. दीपिका ने लिखा '' खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं, शुक्रिया वराइटी''.
honoured & humbled joining these amazing achievers!Thank You @Variety ...???????? https://t.co/MY6foHzXGH
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion