नई दिल्ली: बुधवार को मुंबई के वर्ली की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. ये वही बिल्डिंग है जिसमें दीपिका पादुकोण भी रहती हैं. हालांकि इस हादसे के दौरान वो अपने घर पर नहीं थीं, बल्कि किसी विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में बाहर थीं. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग में आग लगने की वजह से दीपिका के पड़ोसियों और बिल्डिंग में रहने वाले कई लोगों को बीती रात घर बेघरों की तरह गुजारनी पड़ी.

हालांकि ब्यूमॉन्ट टावर रेजिडेंट्स ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की, लेकिन इस हादसे के कारण कुछ लोगों को घर से बेघर होना पड़ा. आग बिल्डिंग  के ऊपर के तीन मंजिलों में लगी थी जिससे वो जलकर खाक हो गई. ऐसे में उन फ्लोर्स पर लोगों के लिए रह पाना मुमकिन नहीं थी. बिल्डिंग में आग क्यों लगी और इसका क्या कारण था इसे लेकर अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि दीपिका का घर उसी बिल्डिंग के विंग ए 26वीं मंजिल पर है और ऑफिस 30वीं मंजिल पर हैं और आग 32वीं मंजिल पर लगी थी. हालांकि दीपिका के घर पर मौजूद उनकी टीम और बिल्डिंग में फंसे और लोगों को समय रहते निकाल लिया गया था.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही दीपिका ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दीपिका ने ट्वीट कर बताया कि वो सुरक्षित हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सुरक्षित हूं. शुक्रिया. हमें फायर फाइटर्स के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर साइट पर हमारे लिए काम कर रहे हैं."