नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म राज़ी की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इसे डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. छपाक का बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर पाएगी इसको लेकर समीक्षकों ने अपनी राय दी है.


छपाक बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन


दीपिका पादुकोण का स्टारडम, और फिल्म छपाक के कंटेंट से माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएगी. हालांकि, फिल्म दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों का सपोर्ट करने के कारण विवादों में घिर गई थी और फिल्म अजय देवगन और काजोल की पीरियड ड्रामा "तन्हाजी" द अनसंग वॉरियर और रजनीकांत की "दरबार" से भी टकरा रही है. इसलिए फिल्म की पहले दिन की कमाई पांच से आठ करोड़ के रुपये के बीच हो सकती है.


छपाक रिव्यू


फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म छपाक को एक 'शक्तिशाली' फिल्म कहा है. आदर्श ने लिखा, "कुछ कहानियों को बताया जाना चाहिए, कुछ मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए." आदर्श ने मेघना गुलजार के डायरेक्शन, फिल्म की संवेदनशील स्क्रिप्ट और पद्मावत एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की सराहना की है.





आपको बता दें फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. जिन पर 15 साल की उम्र में एसिड से हमला किया गया था. लक्ष्मी ने बाद में स्टॉप एसिड सेल कैंपेन चलाया. इसके लिए उन्हें 2014 में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर और सोशल वर्कर आलोक दीक्षित के किरदार में नजर आएंगे.


ये भी पढे़ं


Chhapaak Movie Review: दीपिका की फिल्म देखते वक्त 'छपाक' से आप पर भी पड़ेंगी तेज़ाब की 'छीटें'

Chhapaak: आज रिलीज हो रही है दीपिका की 'छपाक', इन तीन राज्यों ने 'टैक्स फ्री' की फिल्म