(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई दीपिका की फिल्म 'छपाक', नौवें दिन की बस इतनी कमाई
इससे पहले मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म 'छपाक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने नौवें दिन लगभग 1.10 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है. एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है ये फिल्म.
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी छपाक ने अब तक नौ दिनों में 30.23 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के साथ 10 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई है. हालांकि तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है.
आपको बता दें कि इससे पहले मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई है. हालांकि दीपिका की इस फिल्म की समीक्षकों ने काफी तारीफ की है.
दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को 460 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. दीपिका की फिल्म ने पहले वीकेंड पर 18.67 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार रुक गई.
दीपिका ने किया सोशल एक्सपेरिमेंट 'छपाक' की निर्देशक मेघना गुलज़ार और अभिनेत्री और फिल्म की प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को इसलिए ही बनाया, ताकि समाज तेज़ाब से होने वाले नुकसान को समझ सके. अब दीपिका ने तेज़ाब की खरीद-फरोख्त को लेकर एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया है, जिसमें कई लोगों ने गली-मोहल्ले की दुकानों पर जाकर तेज़ाब खरीद कर दिखाया.
दीपिका ने इस सोशल एक्सपेरिमेंट के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के आखिर में दीपिका बताती हैं कि उनकी टीम ने एक दिन में 24 तेज़ाब की बोतलें खरीदी हैं. दीपिका ये भी बताती हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में एसिड खरीदने और बेचने के लिए कई नियम बनाए हैं.