First Look: 'छपाक' में ऐसा है दीपिका पादुकोण का लुक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' में उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. लुक को देखकर हर कोई हैरान ही कि ये वाकई दीपिका हैं या एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
![First Look: 'छपाक' में ऐसा है दीपिका पादुकोण का लुक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट Deepika Padukone first look from Chhapaak ditto like acid attack survivor laxmi agarwal First Look: 'छपाक' में ऐसा है दीपिका पादुकोण का लुक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/25093659/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' में उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. दीपिका के इस लुक को देखने के बाद हर कोई कंफ्यूज हो रहा है कि ये दीपिका हैं या लक्ष्मी अग्रवाल. दीपिका का हू-ब-हू लक्ष्मी अग्रवाल जैसा ही है.
बता दें कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. इस फिल्म को दीपिका प्रड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है.
सारा अली खान की तस्वीर पर पहली बार कार्तिक आर्यन ने किया ऐसा कमेंट की शरमाए बिना नहीं रह पाएंगी सारा
इस लुक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा, "ऐसा किरदार जो हमेशा मेरे साथ रहेगा... मालती".
कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ दीपिका पादुकोण का 'छपाक' फिल्म ये लुक काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ही मिनटों में उनके लुक को करीब 50 हजार यूजर्स ने लाइक किया है.
दीपिका की इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. फर्स्ट लुक मेंआप देख सकते हैं कि दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वह पूरी तरह कैरक्टर को डिफाइन करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही इस लुक में ये भी साफ कर दिया गया है कि ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.
मीटू पर बोलीं अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन
मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.
VIDEO: कंगना रनौत ने बर्थडे पर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के 'घनी बावरी' गाने पर किया बंदास डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)