डिप्रेशन से जूझ चुकीं दीपिका पादुकोण को मिला 'क्रिस्टल अवॉर्ड', इसलिए मिला सम्मान
वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम की तरफ से दीपिका को 26वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय कार्य के लिए दिया गया.
Crystal Award 2020 : भारत का हर सातवां शख्स मानसिक रोग से बीमार है जहां लोग इस रोग के बारे में बात नहीं करते, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दुनिया के सामने न सिर्फ इसे स्वीकार किया बल्कि इसके खिलाफ एक अभियान भी छेड़ दिया. अब उनके इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम की तरफ से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
स्विटजरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम की तरफ से दीपिका को 26वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय कार्य के लिए दिया गया.
'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज़, आयुष्मान खुराना ने दर्शकों को फिर चौंकाया
मानसिक रोग के दौर से गुजर चुकी दीपिका ने साल 2015 में 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' की स्थापनी की . ये फाउंडेशन मेंटल डिसॉर्डर से पीड़ित लोगों के लिए एक आशा की नई किरण साबित हुई.
View this post on InstagramGRATITUDE!???????? #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation
दीपिका पादुकोण ने अवॉर्ड स्वीकारते समय अपनी स्पीच में बताया कि किस तरह उनकी मम्मी ने उनकी इस बीमारी को पहचाना था और किस तरह वो इससे लड़ने में सक्षम रह पाईं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी का इलाज है और इससे घबराने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है.
शबाना आजमी से अस्पताल मिलने पहुंचे सतीश कौशिक, बोले- कड़ी निगरानी में हैं मगर स्वास्थ्य में है सुधार
फिल्मों की बात करें तो, उनकी हालिया रिलीज़ "छपाक" को साल की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म करार कर दिया गया है और फ़िल्म को व्यापक सराहना मिल रही है. अभिनेत्री जल्द रणवीर सिंह के साथ फ़िल्म '83 में नज़र आएंगी. इसके अलावा, जल्द ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.