नई दिल्ली: रणवीर सिंह की रूमर्ड गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने उनके जन्मदिन पर एक खास विश भेजी है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कुछ डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'हे हॉटी रणवीर सिंह इट्स यॉर बर्थडे'. ऱणवीर सिंह आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर रणवीर के लिए कुछ पोस्ट किया हो. इससे पहले भी कई बार वो रणवीर सिंह के पोस्ट्स पर कमेंट करती नजर आती हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करीब पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी भी करने वाले हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई और मजे कि बात तो ये है कि दोनों ने कभी इंकार भी नहीं किया. हालांकि रणवीर सिंह कई बार इशारों-इशारों में दीपिका से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ऐसे संजय दत्त बने थे रणबीर कपूर, सामने आया ये मेकिंग VIDEO




सिर्फ दीपिका ही नहीं रणवीर सिंह भी अपनी पार्टी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. रणवीर ने अपना जन्मदिन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' के सेट पर सेलीब्रेट किया. इस दौरान ऱणवीर की मस्ती करते हुए कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिसने में वो केक काटते हुए और बर्थडे सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.