Deepika Padukone Hospitalised: बॉलीवुड का पॉवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लंबे समय से सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है दीपिका की प्रेग्नेंसी. दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें थी कि वे सितंबर में अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं. अब एक्ट्रेस की कार को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के अंदर जाते हुए स्पॉट किया गया है.


बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक्ट्रेस कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. दीपिका पादुकोण के साथ उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी नजर आए. 


शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे दीपिका-रणवीर



Deepika Padukone मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती, जल्द आ सकती है खुशखबरी!


गौरतलब है कि गण्श चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. दीपिका ने ट्रेडिशनल लुक में बप्पा के दर्शन किए थे. उन्होंने ग्रीन सिल्क साड़ी पहन रखी थी. जबकि रणवीर सिंह सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में भगवान गणेश के दरबार में नजर आए.


इसी अस्पताल में हुआ था रणबीर-आलिया की बेटे का जन्म


गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी रहा कपूर का जन्म भी मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था. बता दें कि रणबीर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी. शादी के समय एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने शादी के सात माह बाद ही राहा को जन्म दिया था. राहा का जन्म नवंबर 2022 में इसी अस्पताल में हुआ था जिसमें अब दीपिका की डिलीवरी होने की खबरें है.


शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनेंगे रणवीर-दीपिका






रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस स्टार कपल ने साल 2018 में धूमधाम से शादी रचाई थी. लंबे समय से दीपिका प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में है. खबरें थी कि वे सितंबर में बेबी का वेलकम कर सकती हैं. अब उनके अस्पताल में भर्ती होने से इन खबरों ने फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है.


हाल ही में कराया था प्रेग्नेंसी फोटोशूट


दीपिका पादुकोण ने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों में उनके साथ रणवीर सिंह भी पोज देते हुए नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: अमिताभ-रजनीकांत के बारे में क्या बोले बागेश्वर धाम सरकार? सुनाया अंबानी की शादी में मुलाकात का दिलचस्प किस्सा