मुंबई: दीपिका पादुकोण ने मशहूर मैगज़ीन जीक्यू के इंडियन एडिशन के लिए एक बेहद ही हॉट फोटोशूट करवाया है. शादी और रिसेप्शन्स के बाद रिलीज़ हुईं दीपिका की इन तस्वीरों ने इंटरनेट का टेम्प्रेचर बढ़ा दिया है. जीक्यू इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका के फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं.


दीपिका पादुकोण ने पिछले महीने अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की है. इनकी शादी इटली के कोमो शहर में हुई थी.  दोनों सितारों ने लेक कोमो के किनारे बने मशहूर विला देल बलबियानेलो में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.





दीपिका रणवीर की शादी दो रीति रिवाजों के साथ हुई थी. पहले 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई और फिर 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज के साथ दोनों एक दूजे के हुए.


शादी के बाद भारत आकर दीपिका और रणवीर ने कई रिसेप्शन दिए. पहले 21 नवंबर को बेंगलुरु में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा गया. बाद में रणवीर की बहन ने मुंबई में एक पार्टी दी. शादी का जश्न यही नहीं थमा.




















दीपिका और रणवीर ने 28 नवंबर को मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी दी जिसमें कई पत्रकारों को भी बुलाया गया. और आखिर में 1 दिसंबर को इन्होंने बॉलीवुड के सितारों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लकर करीना कपूर और संजय दत्त तक पहुंचे थे.