एयरपोर्ट पर उबर-कूल स्टाइल में Deepika Padukone ने किया इंप्रेस, लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हर बार अपने एयरपोर्ट लुक से इंप्रेस करती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ हो रही है और उन्हें एयरपोर्ट क्वीन कहा जा रहा है.
Deepika Padukone Airport Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टाइल आइकॉन मानी जाती हैं. दीपिका को एयरपोर्ट फैशन क्वीन भी कहा जाता है. एक्ट्रेस हर बार अपनी लुकबुक से फैशन का हाई स्टैंडर्ड सेट कर देती हैं फिर चाहे वह ग्लैमरस रेड कार्पेट लुक्स हो, कैजुअल कैंडिड अपीयरेंस या फिर शानदार एयरपोर्ट लुक्स, उनकी साड़ी की च्वाइस तो हमेशा सबसे आगे रही है. अपने इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने एक बार फिर अपने एयरपोर्ट लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया है. बॉसी लुक में नजर आ रही दीवा को देख फैंस आहे भर रहे हैं.
दीपिका फिर बनीं एयरपोर्ट लुक क्वीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर की टर्टलनेक पहने हुए नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने लॉन्ग ब्लेज़र के साथ पेयर किया था साथ ही व्हाइट स्वेटपैंट के साथ मैचिंग की थी. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कूल ब्लैक सनग्लासेज और ब्लैक हील वाले कॉम्बैट बूट्स पहने हुए थे. अपने लुक को और इंप्रेसिव बनाने के लिए एक्ट्रेस ने बालों का बन बनाया था. ग्लैम पिक्स के लिए नो-मेकअप लुक चुना था. उनके इस उबर-कूल स्टाइल ने एक बार फिर उन्हें एयरपोर्ट लुक क्वीन बना दिया.
View this post on Instagram
‘फाइटर’ की शूटिंग लिए मुंबई से गई हैं बाहर
बता दें कि एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की फाइटर की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गई हैं. फाइटर रिपब्लिक डे 2024 में रिलीज होगी.फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और लीड स्टार्स भी लोकेशन पर पहुंच गए हैं.
दीपिका पादुकोण वर्कफ्रंट
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो फाइटर के अलावा एक्ट्रेस शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ ‘पठान’ में नजर आएंगी. उनके पास पाइपलाइन में ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ का हिंदी रीमेक भी है.
ये भी पढ़ें:-क्या 'दृश्यम' के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी अजय देवगन की Drishyam 2? जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था पार्ट वन का हाल