Watch: जंक फूड कितना एन्जॉय करती हैं दीपिका पादुकोण? ऋतिक रोशन के पोस्ट में हुआ खुलासा
Hrithik's Post Revealed Deepika Is A Food Lover: दीपिका पादुकोण भले ही फिटनेस का ध्यान रखती हों, लेकिन खाने की वह कितनी शौकीन हैं, इसका खुलासा ऋतिक रोशन के एक पोस्ट में हुआ है.
![Watch: जंक फूड कितना एन्जॉय करती हैं दीपिका पादुकोण? ऋतिक रोशन के पोस्ट में हुआ खुलासा deepika padukone is a food lover as her fighter film co star hrithik roshan video viral Watch: जंक फूड कितना एन्जॉय करती हैं दीपिका पादुकोण? ऋतिक रोशन के पोस्ट में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/beb5e165e1b0edf262459dd081e517b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone is a foodie just like her Fighter Co-actor: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी डाइट को लेकर काफी सजग रहती हैं और अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं. ऐसे में तो यही लगता है कि वह तेल-मसाले और जंक फूड्स को अवॉइड करती होंगी. हालंकि, ऋतिक रोशन के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर लोगों की यह सोच गलत साबित हो जाएगी.
दरअसल, एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें वह अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने अपनी प्लेट का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी बर्गर और कई तरह के फूड्स एन्जॉय कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा है, मुझे एक ऐसी टीम मिली जिसे खाने से उतना ही प्यार है जितना मुझे. खाने के शौकीन एक साथ हैं. इसके साथ उन्होंने ट्रैवल मेमोरीज के हैशटैग्स का इस्तेमाल किया और साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में रोड ट्रिप पर बेस्ड फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का गाना सेट किया है.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण का रिएक्शन
इस वीडियो के सामने आते ही दीपिका पादुकोण ने भी अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है. सभी को एक साथ फूड एन्जॉय करता देख एक्ट्रेस ने लिखा, 'अरे! मेरे लिए रुको!'. दीपिका के इस कमेंट से यह तो साफ है कि वह खाने पीने की कितनी शौकीन हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ फिल्म फाइटर में काम करने जा रहे हैं. फाइटर में दोनों ही एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं.
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 की गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले ऋतिक की दो फिल्में बैंग बैंग और वॉर गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज हुई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म हैटट्रिक दिला सकती है.
यह भी पढ़ें- Vikram Ott Release: सिनेमाघरों में धमाका कर रही है कमल हासन की फिल्म विक्रम, अब आपके फोन पर देगी दस्तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)