एक्सप्लोरर
Advertisement
'83' में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, पति रणवीर बोले- तुमसे बेहतर कोई नहीं बन सकता मेरी पत्नी
रणवीर सिंह की ऑफस्क्रीन पत्नी दीपिका पादुकोण अब ऑनस्क्रीन भी उनकी पत्नी बनने वाली हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाएंगे.
बीते कई दिनों से खबरें थी कि रणवीर सिंह की फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं. लेकिन अब खुद रणवीर सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
रणवीर सिंह ने बड़े ही खास अंदाज में दीपिका का फिल्म '83' में स्वागत किया. रणवीर सिंह ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ पत्नी दीपिका पादुकोण और फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा कि फिल्म 83 के स्क्वॉड में दीपिका पादुकोण का स्वागत है.
इस के बाद रणवीर ने एक और तस्वीर शेयर की और दीपिका पादुकोण के रोल को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं. बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव का किरदार निभाएंगी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, मेरी पत्नी का किरदार मेरी पत्नी से बेहतर कौन निभा सकता है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रोमी देव का किरदार निभाएंगी. इस शानदार कास्टिंग का क्रेडिट कबीर खान को जाता है.
दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की टीम में शामिल होने की बात फैंस के साथ साझा की. उन्होंने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अगले इस प्रोजेक्ट के लिए कबीर खान का शुक्रिया. ये सम्मान की बात है. दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि इस फिल्म में फाइनली हम मरेंगे नहीं. बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब तक कुल तीन फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और खास बात ये है कि तीनों ही फिल्मों में इनके कैरेक्टर मर जाते हैं. इसी को लेकर रणवीर ने कमेंट करते हुए कहा कि अब वो नहीं मरेंगे.View this post on InstagramGood times in Glasgow! ???????????? #83squad @83thefilm ???????????? @deepikapadukone @kabirkhankk
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion