Highest Paid Indian Actresses: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी एक्टिंग से फैंस को भी हैरान कर देती हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट और अन्य हसीनाएं शामिल हैं. ये एक्ट्रेसेस कमाई के मामले में भी एक्टर्स से पीछे नहीं हैं और एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करती हैं.


दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन दिनों उनकी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. दीपिका बी-टाउन की महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वह एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.


कंगना रनौत
कंगना रनौत को 'बॉलीवुड की क्वीन' कहा जाता है. वह अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं. कमाई के मामले में कंगना किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वह एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से 27 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वह इसमे लीड रोल निभा रही हैं और डायरेक्शन की कमाल भी खुद ही संभाल रही हैं.


प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. वह हिंदी फिल्मों के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म या सीरीज के लिए 14 करोड़ से 23 करोड़ रुपये बतौर फीस लेती हैं.


कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ के पास इन दिनों प्रोजेक्ट्स की भरमार है. वह बी टाउन की सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. कैटरीना कैफ हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं और वह एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से 21 करोड़ रुपये लेती हैं. कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी. 


आलिया भट्ट
आलिया भट्ट यंग जनरेशन की सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए हैं. आलिया एक फिल्म के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. पिछली बार आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.


करीना कपूर
करीना कपूर पिछले 23 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद करीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  करीना कपूर करोड़ों में फीस लेती हैं. वह एक फिल्म के लिए 8 करोड़ 18 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.


श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2013 में रिलीज  हुई उनकी फिल्म आशिकी 2 जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई. आज श्रद्धा महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं और एक फिल्म के लिए वह 7 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.


विद्या बालन
टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह हर किरदार में आसानी से ढल जाती हैं. विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर काफी चर्चा में रही. वह एक फिल्म के लिए बतौर फीस 8 करोड़ से 14 करोड़ रुपये लेती हैं.


अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने मां बनने के बाद फिल्मों से थोड़ा ब्रेक ले लिया है, लेकिन उनकी पॉप्लुलैरिटी कम नहीं है. फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. वह एक मूवी में काम करने के लिए 8 करोड़ से 12 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं.


ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने बहुत उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और फिर फिल्मों में आ गईं. ऐश्वर्या राय बच्चन किसी भी मूवी में काम करने के लिए 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं.


यह भी पढ़ें-Sapna Choudhary Video: वेस्टर्न लुक में सपना चौधरी ने दिखाया अपना कातिलाना स्वैग, कैमरे के सामने बलखाई कमरिया