Deepika Padukone Home Furnishing Collection: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिनों ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए बताया था कि वे सितंबर, 2024 को अपने पहले बच्चा का वेलकम करेंगी. इसी बीच अब दीपिका ने अपना होम फर्निशिंग कलेक्शन लॉन्च कर दिया है. यानी अब दीपिका एक्ट्रेस के साथ-साथ डिजाइनर भी बन गई हैं. उन्होंने अमेरिकी लेबल, पॉटरी बार्न के साथ कॉलाबोरेट करते हुए बतौर डिजाइनर डेब्यू किया है.


एक्ट्रेस के होम फर्निशिंग कलेक्शन में कढ़ाई वाले तकिए, हाथ से बुने हुए गलीचे, झूमर, कुशन, ड्रेसर, मिरर, लकड़ी के फर्नीचर और डिनरवेयर शामिल हैं. उनके कलेक्शन में कैंडल सेट के लिए कीमत सबसे कम 3000 रुपए से लेकर फारसी स्टाइल के कार्पेट की कीमत 3,95,000 रुपए तक हैं.




बचपन से था इंटीरियर में इंटेरेस्ट
दीपिका पादुकोण ने पॉटरी बार्न के साथ अपने कॉलाबोरेशन पर बात की है. उन्होंने बताया कि वे हमेशा से इंटीरियर को लेकर पैशेनेट थीं. उन्होंने कहा- 'बहुत कम उम्र में ही मुझे एहसास हो गया था कि इंटीरियर एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं पैशेनेट हूं. फिर मैं बड़ी हुई और मैंने ट्रैवल करना शुरू किया. पॉटरी बार्न एक ऐसा ब्रांड है जिससे मुझे प्यार हो गया. मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे एस्थेतिक सेंस से मैच करता है.'




शेयर किया पॉटरी बार्न के साथ कॉलाबोरेशन एक्सपीरियंस
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के साथ एक इंटरव्यू में पॉटरी बार्न के साथ कॉलाबोरेशन को लेकर दीपिका पादुकोण ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'यह आसान नहीं था, क्योंकि उनका हेडक्वारटर कैलिफोर्निया में है और मैं भारत में रहती हूं. बहुत कुछ आगे-पीछे हुआ है और इसने हमें आगे बढ़ाया है. इसे एक साथ लाने में कुछ साल लग गए, लेकिन मुझे लगता है कि उनके पास एक अच्छी टीम है.' 


दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आई थीं. अब वे रोहित शेट्टी की फिल्म 'संघम' अगेन में दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह, अजय देवगन और अर्जुन कपूर भी होंगे.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर इन दिग्गज सितारों के घर खूब सजती थी महफिल, इस वजह से पड़ गया था रंग में भंग