Rijuta Ghosh Deb का खुलासा, Deepika Padukone की हमशक्ल होने का कई बार भुगतना पड़ता है खामियाजा
Deepika Padukone Look A Like Rijuta Ghosh Deb: दीपिका पदुकोण की हमशक्ल रिजुता घोष देब सोशल मीडिया पर वायरल होने से बेहद खुश हैं लेकिन इसी बीच उन्हें कई लोगों की नफरत का भी सामना करना पड़lता है.
Rijuta Ghosh Deb On Haters On Social Media: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की चर्चित और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनके अभिनय और लुक के फैंस दीवाने हैं. फिलहाल तो एक्ट्रेस की हमशक्ल रिजुता घोष देब की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. डिजिटल क्रिएटर रिजुता की फोटो-वीडियो तब वायरल होनी शुरू हुई जब यूजर्स को लगा कि वो हूबहू दीपिका पादुकोण की तरह लगती हैं. रिजुता ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें हर तरह के कमेंट आते हैं जिसमें से कोई उनके लुक को देखकर नफरत दिखाता है तो कुछ प्यार भी देते हैं.
दीपिका पादुकण की हमशक्ल रिजुता घोष देब:
रिजुता घोष देब ने अपनी बातचीत में ये भी कहा कि वो लोगों की हर प्रतिक्रिया का सम्मान करती हैं. उनका कहना है कि अनावश्यक नफरत इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा रहा है जिसके वो कभी पक्ष में नहीं रहती हैं. मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए हमें सेलेक्टिव होना पड़ेगा. बता दें रिजुता को पहचान और प्यार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत का भी खूब सामना करना पड़ रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर नफरत का भी करना पड़ता है सामना:
रिजुता घोष देब की फोटो-वीडियो देखने के बाद यूजर्स उस पर कई बार कमेंट करते हुए लिखते हैं, 'सस्ता मूवी संस्करण' और 'फर्स्ट कॉपी'. अपने मेंटल हेल्थ के लिए कोलकाता में जन्मी डिजिटल क्रिएटर इन कमेंट को नजरअंदाज करती हैं. आलिया भट्ट की हमशक्ल सेलेस्टी बैरागी, जिन्होंने एक टीवी शो जीता था. उनका उदाहरण देते हुए रिजुता ने बताया कि वायरल होने के भी अपने फायदे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इससे उन्हें खुशी होती है कि लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसे मौके मिल रहा है.
बता दें 'ओम शांति ओम' तब रिलीज हुई जब रिजुता स्कूल में थीं और तभी से लोग उन्हें ये बोलते थे कि वो दीपिका पादुकोण की तरह लगती हैं. रिजुता का मानना था कि उनमें कुछ समानताएं हैं, उन्होंने ये भी कहा कि वे भी बहुत अलग हैं.
ये भी पढ़ें:
... तो इसलिए Adnan Sami ने इंस्टाग्राम पर कहा था Alvida, सिंगर ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
Chhavi Mittal Cancer: कैंसर पीड़ितों को बेचारा कहने पर भड़कीं छवि मित्तल, कह दी ये बात