BAFTA 2024: साड़ी में देसी गर्ल बनकर दीपिका पादुकोण ने इंडिया का लहराया परचम, प्रिसेंट किया अवॉर्ड
Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा 2024 अवॉर्ड प्रेंजेंट किए. उनकी अवॉर्ड नाइट से वीडियो वायरल हो रही है.
![BAFTA 2024: साड़ी में देसी गर्ल बनकर दीपिका पादुकोण ने इंडिया का लहराया परचम, प्रिसेंट किया अवॉर्ड Deepika Padukone Makes India Proud at BAFTA 2024 presented an award video viral BAFTA 2024: साड़ी में देसी गर्ल बनकर दीपिका पादुकोण ने इंडिया का लहराया परचम, प्रिसेंट किया अवॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/e59978b5b949f26f87c40e26c6a190a71708314682957355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BAFTA 2024: 77वें बाफ्टा अवॉर्ड्स का आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हाल में हुआ. 18 फरवरी को ये इस अवॉर्ड फंक्शन हुआ है. इस अवॉर्ड फंक्शन में जिसने सारी लाइमलाइट छीन ली वो कोई और नहीं दीपिका पादुकोण थीं. दीपिका अवॉर्ड फंक्शन में शिमरी साड़ी पहनकर गई थीं. सब्यसांची की इस साड़ी में दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका ने बाफ्टा अवॉर्ड प्रेजेंट भी किए. उनकी अवॉर्ड प्रेजेंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दीपिका पादुकोण ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका ने द इंक्रिडिबल स्टोरी कैटेगरी के लिए अवॉर्ड दिया. इससे पहले उन्होंने नॉमिनेशन भी बताएं. दीपिका का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
इस मूवी को मिला अवॉर्ड
इंक्रिडिबल स्टोरीज कैटेगरी में द जोन ऑफ इंटरेस्ट ने अवॉर्ड जीता. दीपिका ने विनर का नाम अनाउंस करके उन्हें स्टेज पर बुलाया और अवॉर्ड भी दिया. दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ओम शांति ओम की आई याद
अवॉर्ड से पहले जब दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर आईं थीं तो उनका लुक देखकर फैंस को ओम शांति ओम की शांति प्रिया की याद आ गई. उन्होंने बैकलेस ब्लाउज के साथ शिमरी साड़ी पहनी थी. उन्होंने बैकलेस ब्लाउज में पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं थीं. इस फिल्म में दीपिका जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं हैं. दीपिका का एरियल एक्शन फैंस को बहुत पसंद आया है. दीपिका जल्द ही प्रभास के साथ कल्कि 2989 एडी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका व्हाइट लोटस सीजन 3 में भी नजर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: कभी एक दूसरे के दीवाने थे शाहिद-करीना, चार साल के रिश्ते के बाद हो गया था ब्रेकअप, आखिर किसने की थी बेवफाई?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)