नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को अब सिर्फ 9 दिन ही बाकी हैं. ऐसे में फैंस की उत्सुकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. दोनों के घरों पर शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद अब रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जहां दीपिका के घर पर पूजा के साथ शादी की रस्में शुरू की गईं वहीं रविवार को रणवीर सिंह के घर पर हल्दी की रस्म हुई. शादी से पहली की रस्मों के दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में काफी एक्साटेड और खुश दिखाई दे रहे हैं.


In Pics: करण जौहर की बेटी के साथ गाड़ी में घूमते दिखे करीना के छोटे नवाब तैमूर, खूब मचाई धूम


इस दौरान इनकी काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. शादी की रस्मों के बाद इस ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ये जानकारी है दीपिका की शादी के गहनों और मंगलसूत्र से जुड़ी. पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दीपिका ने अपनी शादी का मंगलसूत्र खुद खरीदा है. इस मंगलसूत्र की कीमत है 20 लाख रुपए.


Video: ईशा अंबानी का शादी का शाही कार्ड आया सामने, खजाने की तरह है ये इंवीटेशन





इसके साथ ही दीपिका ने रणवीर के लिए एक चेन भी खरीदी है. दीपिका के मंगलसूत्र की बात करें तो ये सिंगल डायमंड से बना है. बताया जा रहा है कि दीपिका की पूरी ज्वैलरी जो वो अपनी शादी में पहनने वाली हैं उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है. दीपिका ने शादी के गहनों की शॉपिंग अंधेरी में एक ज्वैलरी स्टोर से की है. यहां उन्होंने पहले से जानकारी दी थी कि वो शॉपिंग के लिए आने वाली हैं. इसी कारण स्टोर को करीब आधे घंटे तक बंद रखा गया था.


सारा अली खान की 'केदारनाथ' फिर विवादों में, अब लग रहा है 'लव-जिहाद' का आरोप





रणवीर की चेन और मंगलसूत्र के साथ-साथ दीपिका ने अपने लिए दो नेकलेस भी खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो वेन्यू पर होगी. 14 और 15 नवंबर को होने वाली ये शादी दो बार होने वाली हैं. एक बार पंजाबी रीति रिवाजों से एक बार साउथ इंडियन परंपराओं से.