दीपिका पादुकोण हाल ही में न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे ऋषि कपूर से मिलने पहुंची. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं और खुद नीतू कपूर ने इन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

नीतू कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, प्यारी दीपिका के साथ शाम बेहद मजेदार रही. उन्हें ढेर सारा प्यार. नीतू कपूर के इस पोस्ट पर खुद दीपिका पादुकोण का भी जवाब आया है. दीपिका ने लिखा, आप दोनों का शुक्रिया, इतनी मजेदार और यादगार शाम के लिए. आपको ईश्वर अच्छी सेहत, खुशी , मन को शांति और बहुत सारी हंसी दे.

बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंची दीपिका पादुकोण, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें

इस पोस्ट पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए तीन दिल वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए हैं. हालांकि सभी को नीतू कपूर के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट के रिएक्शन का इंतजार था. आलिया भट्ट ने दीपिका की ऋषि और नीतू के साथ की तस्वीरों को लाइक किया है लेकिन कोई भी कमेंट नहीं किया.



आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही दीपिका पादुकोण मेट गाला के लिए न्यूयॉर्क में थीं. इसी दौरान उन्होंने वक्त निकाला और एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के पिता, ऋषि कपूर और नीतू सिंह से मिलने पहुंचीं.

ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में हैं. पिछले महीने उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि कुछ ही महीनों में ऋषि भारत वापस आ जाएंगे. इस बीच यह खबर आई थी कि वह अब 'कैंसर फ्री' हैं.

Box Office: SOTY 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दो दिनों में कलेक्शन 25 करोड़ पार

नीतू, इस दौरान ऋषि के साथ रहीं और कुछ खास तस्वीरों को फैन्स के बीच शेयर कर उन्हें स्थिति के बारे में अवगत कराती रहीं. इस बीच आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास और अनुपम खेर जैसे कई बॉलीवुड कलाकार न्यूयॉर्क में ऋषि से मुलाकात कर चुके हैं.