नई दिल्ली: इन दिनों हवाओं में पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रोमानियत है. वैसे तो फैंस हमेशा ही ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स अपना वैलेंटाइन कैसे मनाने वाले हैं. 11 फरवरी को प्रॉमिस डे था और इस मौके पर दीपिका पादुकोण के फैंस ने उन्हें ढेर सारी विश तो भेजी ही साथ ही फैंस ने दीपिका से ढेर सारे वादे भी किए. फैंस का इतना प्यार देखने के बाद दीपिका भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने भी अपने फैंस से एक वादा कर डाला.

दीपिका ने अपने फैंस को उनके बेपनाह प्यार के लिए थैंक्यू बोला और उन्हें प्रॉमिस किया. दीपिका ने लिखा. 'कुछ मीटिंग्स से निकली तो देखा कि मेरे कुछ फैंस सवेरे से कुछ बेहद खास मैसेज कर रहे हैं और दिल को छूने वाले प्रॉमिस कर रहे हैं. मैं उनके इस प्यार से बेहद भावुक महसूस कर रही हूं. इस मौके पर मैं भी आप सब से प्रॉमिस करना चाहती हूं कि मैं आप सब को हमेशा ऐसे ही प्यार करूंगी'.



आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई. तमाम विवादों के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फिल्म में अपने अभिनय के लिए खूब वाह वाही भी बटोरी. फिल्म अब तक करीब 245 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है.

दीपिका के कुछ फैंस के दिल को छू लेने वाले वादे