नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मीटू मूवमेंट के दौरान आरोप झेलने वाले फिल्ममेकर लव रंजन से उनके दफ्तर में मुलाकात की थी. लेकिन दीपिका के फैंस को लव रंजन से उनकी मुलाकात रास नहीं आई और उन्होंने ट्विटर पर हैश टैग नॉट माई दीपिका ( #NotMyDeepika ) ट्रेंड कराना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दीपिका लव रंजन की अगली फिल्म में रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी. हालांकि अब तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस बीच दीपिका ने बीते रोज़ एक इवेंट के दौरान मीटू अभियान को लेकर पूछे गए सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी.


दीपिका पादुकोण ने कहा, "आपको कुछ क्रिकेटर्स से मीटू मूवमेंट के बारे में पूछना चाहिए. मैंने ये होते नहीं देखा. लेकिन हर अभिनेता से मीटू अभियान को लेकर सवाल किया जाता है. ये चीज़ सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हो रही है."






दीपिका पादुकोण ने कहा कि आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हैं. लेकिन उन्होंने ये भी सवाल किया कि सिर्फ फिल्म स्टार ही इन सवालों में क्यों होता है? उन्होंने कहा, "क्या एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारे पास विचार नहीं होने चाहिए? तब हमारी सभी राय मायने रखते हैं, है न?" आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने लव रंजन की फिल्म में काम करने या नहीं करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.


गौरतलब है कि दीपिका फिलहाल निर्देशक मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में काम कर रही हैं.  इस फिल्म में वो एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अगरवाल की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी नज़र आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.


ये भी पढ़ें:


रेप के आरोपों पर ल्यूक बेसन की सफाई- मैं कभी किसी महिला के साथ ऐसा नहीं किया


Throwback : फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था रेखा को अचानक Kiss !