मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके पति रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सिम्बा' ब्लॉकबस्टर साबित होगी. दीपिका ने गुरुवार को निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2018 में कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म बेहद सफल होगी. इसलिए, हम अभी सिर्फ फिल्म की रिलीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उसके बाद हम हनीमून और जन्मदिन के बारे में सोचेंगे."
'सिम्बा' के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने इस बात का ज़िक्र किया था कि उन्होंने दीपिका को फिल्म के कुछ हिस्से दिखाए थे और उन्होंने कहा था, 'हॉट लग रहा है'. गुरुवार को दीपिका ने भी यही दोहराते हुए कहा, "हां जब मैंने ट्रेलर देखा था तब यही कहा था. मुझे यह बहुत अच्छा लगा."
उन्होंने कहा, "यह रोहित शेट्टी की फिल्म है और 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उनके साथ काम करके मजा आया, लेकिन साथ ही मैं यह कहना चाहती हूं कि 'सिम्बा' ब्लॉकबस्टर होगी."
‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नज़र आ रही हैं. इसमें अजय देवगन मेहमान भूमिका में नज़र आएंगे. हाल ही में फिल्म का गाना ‘आंख मारे’ रिलीज़ हुआ. गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्यूब पर एक हफ्ते में इस गाने को 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत और मशहूर विला देल बलबियानेलो में शादी रचाई थी. शादी बेहद खास थी और तो तरह के रीति रिवाजों से पूरी हुई.
क्योंकि दीपिका साउथ इंडियन हैं इसलिए 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज के साथ शादी हुई. बाद में 15 नवंबर को सिंधी रिवाज के अनुसार दोनों एक दूजे के हुए. दरअसल रणवीर सिंह का ताल्लुक सिंधी परिवार से है, इसिलए दूसरी शादी सिंधी परंपराओं के मुताबिक हुई.
यहां देखें फिल्म 'सिम्बा' का ट्रेलर...