फैमिली ग्रुप में दीपिका पादुकोण की शिकायत क्यों करते हैं रणवीर सिंह? एक्ट्रेस ने खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह फैमिली ग्रुप में उनकी शिकायत करते हैं. एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई थी.

Ranveer Singh Complained Deepika In Family Group: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपनी नन्ही सी बेटी दुआ के साथ पेरेंटिंग हुड को एंजॉय कर रही है. रणवीर और दीपिका इस साल सितंबर में एक बेटी के माता-पिता बने हैं. दीपिका, जो काफी अच्छी मां साबित हो रही हैं, ने भी कई बार कबूल किया है कि उन्हें थोड़ा ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) है. एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि इसी वजह से उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह फैमिली ग्रुप में उनकी शिकायत भी करते हैं.
दीपिका की शिकायत क्यों करते हैं रणवीर सिंह
दरअसल फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वह शांत नहीं बैठ सकती हैं और लगातार कुछ न कुछ करते रहना चाहती हैं. वह सिर्फ घर की सफाई करना पसंद करती है और कभी छुट्टी नहीं ले सकती या सिर्फ आराम नहीं कर सकती. एक्ट्रेस ने कहा था कि रणवीर उनकी और उनकी इस आदत की शिकायत परिवार वालों से करते हैं.
दीपिका की पीठ में आ गई थी मोच
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि एक बार जब वह बोर हो रही थीं तो घर की सफाई करते समय उनकी पीठ में मोच आ गई थी. फिर भी, उन्होंने आराम नहीं किया और एक जगह नहीं बैठी, तभी रणवीर ने उनसे कहा, "क्या आप यह फट फट हर समय नहीं कर सकतीं? बस एक जगह बैठो, तुम्हारी पीठ में चोट लग गई है." उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया था कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी स्टार उन्हें एक ही जगह पर बैठने और हर समय कुछ न कुछ ना करने के लिए कहते रहते हैं. दीपिका ने बताया था कि जब भी वह छुट्टी लेने और आराम करने के बारे में रणवीर की बात नहीं सुनती, तो वह उनके फैमिली ग्रुप में इसकी शिकायत कर देते हैं.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका दोनों को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में एक्सटेंडेड कैमियो में देखा गया था. इससे पहले दीपिका 'कल्कि 2898 AD' में नजर आई थीं. वहीं रणवीर फिलहाल आदित्य धर की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अन्य कलाकार भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
